कला प्रदर्शनी में सराही गई शिल्पी खरे By Mayapuri Desk 19 Apr 2022 in फोटो फोटोज़ New Update Follow Us शेयर राज्य ललित कला अकादमी रीजनल सेंटर(लखनऊ) की आर्ट गैलरी में चित्रकला से जुड़ी संस्था 'अर्टिस्टरी ऑफ वूमेन' के द्वारा आयोजित 'कला प्रदर्शनी' का उद्घाटन मुख्य अतिथि लखनऊ की मेयर श्रीमती संयुक्ता भाटिया के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ लवकुश द्विवेदी ने की और विशिष्ट अतिथि देवेंद्र त्रिपाठी रहे। डॉ शारदा सिंह ने कलाकार ग्रुप का परिचय दिया और मेहमानों का स्वागत और भाषण का कार्यभार संभाला तथा डॉ निहारिका सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया। डॉ शारदा सिंह और निहारिका सिंह के प्रयासों के कारण इस कार्यक्रम में देश व्यापी समूह में देश के विभिन्न स्थानों से भाग लेने आये कलाकारों में एकजुटता दिखाई दी। प्रत्येक माह में एक बार समूह की कार्यशाला का आयोजन किया जाता है जिसमें तैयार कृतियों को चित्रप्रदर्शनी में प्रदर्शित किया जाता है। इस कला प्रदर्शनी समूह में प्रोफेसर, छात्राएं, कलाकार, अध्यापक, गृहणी सभी एक साथ काम करते हैं। इस कला प्रदर्शनी में लखनऊ से आई शिल्पी खरे के कार्य को सबों के द्वारा सराहा गया।इसमें शिल्पी खरे (लखनऊ) के अलावा निरुपमा टंक (भावनगर गुजरात), अमिता शर्मा, अमिता विश्वकर्मा, निहारिका सिंह, अन्नू चौहान, अनीता पांडे, अंकिता शर्मा, कमर आरा, कविता, कुसुम, डॉ शारदा सिंह, डॉ प्रोफेसर रेखा कक्कड़, डॉ जयश्री द्विवेदी, डॉ अनंता शांडिल्य, डॉ आभा, डॉ कुसुम, लता गुप्ता, डॉ रश्मि सक्सेना, नेहा कुमारी, प्रीति मलिक, प्रतिभा त्रिपाठी, प्रियंका जैसवाल, पूनम पटेल, मृदुला, ममता, मीनू सिंह, मोनाली, वनिता मिधा, मौसमी गुप्ता, शर्मिला शर्मा, शिवानी, शिवांगी गुप्ता, शुचिता त्रिपाठी और रिजु बर्णवाल आदि ने भी अपनी कला कृतियों का प्रदर्शन किया। काली दास पाण्डेय #Shilpi Khare हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article