शिराज हेनरी को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में “लिटिल ब्वॉय” फिल्म को बेस्ट फीचर फिल्म अवार्ड से सम्मानित किया गया, शिराज हेनरी को बेस्ट क्रीम स्क्रीन प्ले एंड डायलॉग राइटर का अवार्ड By Mayapuri Desk 23 Feb 2022 in फोटो फोटोज़ New Update Follow Us शेयर के.रवि (दादा) विनर ऑफ बेस्ट डायरेक्टर, अवॉर्ड बेस्ट मूवी अवॉर्ड, बेस्ट स्क्रीनप्ले एंड डायलॉग राइटर अवॉर्ड, फिल्म लिटिल ब्वॉय को हाल में ही एवरेस्ट इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड दिया गया। कंचनजंगा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में लिटिल ब्वॉय फिल्म को बेस्ट फीचर फिल्म अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह दोनों इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 20 फरवरी को दार्जिलिंग सिलीगुड़ी में संचालित किए गए थे। लिटिल ब्वॉय मूवी के राइटर और डायरेक्टर हैं शिराज हेनरी जो भिलाई छत्तीसगढ़ के निवासी है। पर बॉलीवुड में इनको अब तक के 17 साल हो चुके हैं। इनकी पहली फिल्म थी द डार्क सीक्रेट ऑफ टोनी। उसके बाद इन्होंने बी वांट द थर्ड काइंड फिल्म का निर्देशन किया। इस फिल्म को इंटरनेशनल मार्केट में काफी सराहा गया। हाल में ही मुंबई के एमआईएफएफ मराठवाड़ा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शिराज हेनरी को बेस्ट क्रीम स्क्रीनप्ले एंड डायलॉग राइटर का अवार्ड भी मिल चुका है। इस आवर्ड की उपलब्धि पर शिराज हेनरी के लिए बॉलिऊड से बधाईयो का तांता लग रहा है। #International Film Festival #Best Feature Film Award #Dialogue Writer Award #Shiraz Henry #the Best Cream Screen Play हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article