सैफी मस्जिद में पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, मुस्लिम धर्मगुरु को लगाया गले By Mayapuri Desk 16 Sep 2018 | एडिट 16 Sep 2018 22:00 IST in फोटो फोटोज़ New Update Follow Us शेयर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को इंदौर के दाऊदी बोहरा मुस्लिम समुदाय के 53वें धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन के अशरा मबारक कार्यक्रम में पहुंचे. इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद थे. पीएम मोदी ने सैफी मस्जिद में नंगे पैर प्रवेश किया और मजलिस में शामिल हुए. मस्जिद में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने बोहरा समुदाय के समाजिक योगदान की तारीफ करते हुए कहा कि इस समुदाय ने राष्ट्रभक्ति की मिसाल पेश की है. इमाम हुसैन के जीवन उद्देश्य का किया बखान पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि ‘अशरा मुबारक’ के इस पवित्र अवसर पर भी आपने मुझे यहां आने का मौका दिया, इसके लिए बहुत आभार. इमाम हुसैन के पवित्र संदेश को आपने अपने जीवन में उतारा है और दुनिया तक उनका पैगाम पहुंचाया है. इमाम हुसैन अमन और इंसाफ के लिए शहीद हो गए थे. उन्होंने अन्याय, अहंकार के विरुद्ध अपनी आवाज़ बुलंद की थी. उनकी ये सीख जितनी तब महत्वपूर्ण थी उससे अधिक आज की दुनिया के लिए ये अहम है. Shivraj Singh Chauhan, Narendra Modi Narendra Modi Shivraj Singh Chauhan, Narendra Modi, Mufaddal Saifuddin Narendra Modi, Mufaddal Saifuddin Narendra Modi, Mufaddal Saifuddin Shivraj Singh Chauhan, Narendra Modi, Mufaddal Saifuddin Shivraj Singh Chauhan, Narendra Modi, Mufaddal Saifuddin Shivraj Singh Chauhan, Narendra Modi, Mufaddal Saifuddin Shivraj Singh Chauhan #Narendra Modi #Shivraj Singh Chauhan #Mufaddal Saifuddin #Saifeena Maszid हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article