Advertisment

पुनीत इस्सर के पुत्र सिद्धांत इस्सर हिंदी फिल्म 'लास्ट डील' के साथ करने जा रहे हैं डेब्यू

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
पुनीत इस्सर के पुत्र सिद्धांत इस्सर हिंदी फिल्म 'लास्ट डील' के साथ करने जा रहे हैं डेब्यू

फिल्म की औफिशियल घोषणा के फंक्शन में गणेश आचार्या सहित कई हस्तियां हुई शामिल. महाभारत में दुर्योधन बनकर ख्याति प्राप्त करने वाले फिट और फाइन अभिनेता-निर्देशक पुनीत इस्सर ने कई फिल्मों में अलग अलग किस्म के रोल बखूबी निभाये हैं। सलमान खान अभिनीत फिल्म 'गर्व' का निर्देशन भी इन्होंने ही किया था।अब पुनीत इस्सर के पुत्र सिद्धांत इस्सर हिंदी फिल्म 'लास्ट डील' के साथ बॉलीवुड में अपने अभिनय कैरियर की शुरुआत करने जा रहे हैं। मुंबई के रहेजा क्लासिक क्लब में इस फिल्म की औफिशियल घोषणा की गई तो यहां सिद्धांत को आशीर्वाद देने उनके पिता सहित कई हस्तियां शरीक हुईं जिनमें मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर गणेश आचार्या, कॉमेडियन एहसान कुरैशी, गूफी पेंटल, पवन कौशिक, ब्राइट के योगेश लखानी गेस्ट के रूप में मौजूद थे।पुनीत इस्सर ने क्लैप देकर इसकी औफिशियल शुरुआत की।

इस क्राईम थ्रिलर हिंदी फिल्म के निर्देशक राजेश के राठी हैं। इस फिल्म में सिद्धांत इस्सर के साथ प्रीति चौधरी, सुपर्णा माला कर, अमित पचौरी नजर आएंगे। श्री गहभाम प्रोडकशनस और एवीए फिल्म्स ऐंड एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाई जा रही इस फिल्म के पांच निर्माता है अर्जुन सिंह, रवि सिंह, ब्रजेश कुमार राजपूत (बॉबी), राकेश यादव और मनोज कुमार। फिल्म के सह निर्माता हैं जेवियर एंथोनी सलदंहा (रूठ फिल्म्स) और अनु जैन। जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी और जनवरी 2020 में रिलीज़ की जाएगी। कॉमेडियन एहसान कुरैशी ने कहा कि फिल्म से जुड़ी पूरी टीम को मुबारकबाद। एक फिल्म बनने से 90 लोगों के घर चलते हैं। उन्होंने यहां लोगों को गुदगुदाया भी।

फिल्म के निर्देशक राजेश के राठी ने बताया कि इस फिल्म में 3 गाने हैं जो सिचुएशनल सोंग हैं। कहानी के साथ जाते है।' सिद्धांत इस्सर के सिलेक्शन को लेकर फिल्म के निर्देशक राजेश के राठी ने यहां मीडिया को बताया कि किरदार से मिलता जुलता चेहरा मिलने से कहानी बखूबी कही जा सकती है। सिद्धांत की तस्वीरें देखकर और इनसे मिलकर मुझे लगा कि यही इस रोल के लिए परफेक्ट हैं। यह एक मुश्किल किरदार है कई लेयर्स है लेकिन इन्होंने चैलेंज कुबूल किया।'

सिद्धांत ने अपने पिता श्री पुनीत इस्सर के डायरेक्शन में एक प्ले में काम किया है जिसका नाम है महाभारत। इसमें दुर्योधन का रोल किया है सिद्धांत ने। दुर्योधन के इस लुक की वजह से भी सिद्धांत को यह फिल्म मिलने में आसानी हुई।

पवन कौशिक ने कहा कि उन्होंने दिल्ली में प्ले महाभारत देखा है। सिद्धांत ने महाभारत में दुर्योधन का रोल गजब का निभाया है। मुझे उम्मीद है कि लास्ट डील में वह अपनी अदाकारी से सबको दीवाना बना लेंगे।

इस अवसर पर सिद्धांत के पिता पुनीत इस्सर ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी और गर्व है कि सिद्धांत ने अपने बल पर यह फिल्म हासिल की, खुद जाकर ऑडिशन दिया और इस तरह के चैलेंजिंग रोल से अपनी शुरुआत करने को राजी हुए।'

पुनीत इस्सर के पुत्र सिद्धांत इस्सर हिंदी फिल्म Supurna Malakarपुनीत इस्सर के पुत्र सिद्धांत इस्सर हिंदी फिल्म Supurna Malakar, Preeti Chaudharyपुनीत इस्सर के पुत्र सिद्धांत इस्सर हिंदी फिल्म Supurna Malakar, Siddhanth Malkar, Preeti Chaudharyपुनीत इस्सर के पुत्र सिद्धांत इस्सर हिंदी फिल्म Siddhant Issar and Puneet Issarपुनीत इस्सर के पुत्र सिद्धांत इस्सर हिंदी फिल्म Rajesh Rathiपुनीत इस्सर के पुत्र सिद्धांत इस्सर हिंदी फिल्म Supurna Malakar, Preeti Chaudhary Siddhanth Issarपुनीत इस्सर के पुत्र सिद्धांत इस्सर हिंदी फिल्म Siddhanth Issarपुनीत इस्सर के पुत्र सिद्धांत इस्सर हिंदी फिल्म Preeti Chaudhary, Suparna Malkar, Siddhanth Issar, Amit Pachoriपुनीत इस्सर के पुत्र सिद्धांत इस्सर हिंदी फिल्म Gufi Paintal, Amit Pachori, Puneet Issarपुनीत इस्सर के पुत्र सिद्धांत इस्सर हिंदी फिल्म Puneet Issarपुनीत इस्सर के पुत्र सिद्धांत इस्सर हिंदी फिल्म Siddhanth Issar, Gufi Paintal, Amit Pachori, Puneet Issarपुनीत इस्सर के पुत्र सिद्धांत इस्सर हिंदी फिल्म Amit Pachori , Preeti Chaudhary, Puneet Issar, Siddhanth Issar, Suparna Malkarपुनीत इस्सर के पुत्र सिद्धांत इस्सर हिंदी फिल्म Puneet Issar, Siddhanth Issarपुनीत इस्सर के पुत्र सिद्धांत इस्सर हिंदी फिल्म Amit Pachori , Preeti Chaudhary, Puneet Issar, Siddhanth Issar, Suparna Malkarपुनीत इस्सर के पुत्र सिद्धांत इस्सर हिंदी फिल्म Siddhanth Issar, Puneet Issarपुनीत इस्सर के पुत्र सिद्धांत इस्सर हिंदी फिल्म Siddhanth Issar, Puneet Issarपुनीत इस्सर के पुत्र सिद्धांत इस्सर हिंदी फिल्म Siddhanth Issar, Puneet Issarपुनीत इस्सर के पुत्र सिद्धांत इस्सर हिंदी फिल्म Suparna Malkar, Siddhanth Issar, Puneet Issar, Preeti Chaudharyपुनीत इस्सर के पुत्र सिद्धांत इस्सर हिंदी फिल्म Siddhanth Issar, Preeti Chaudhary

पुनीत इस्सर के पुत्र सिद्धांत इस्सर हिंदी फिल्म

पुनीत इस्सर के पुत्र सिद्धांत इस्सर हिंदी फिल्म Preeti Chaudharyपुनीत इस्सर के पुत्र सिद्धांत इस्सर हिंदी फिल्म Preeti Chaudharyपुनीत इस्सर के पुत्र सिद्धांत इस्सर हिंदी फिल्म Preeti Chaudharyपुनीत इस्सर के पुत्र सिद्धांत इस्सर हिंदी फिल्म Preeti Chaudharyपुनीत इस्सर के पुत्र सिद्धांत इस्सर हिंदी फिल्म Suparna Malkarपुनीत इस्सर के पुत्र सिद्धांत इस्सर हिंदी फिल्म Ganesh Acharyaपुनीत इस्सर के पुत्र सिद्धांत इस्सर हिंदी फिल्म Preeti Chaudharyपुनीत इस्सर के पुत्र सिद्धांत इस्सर हिंदी फिल्म Siddhanth Issar, Puneet Issarपुनीत इस्सर के पुत्र सिद्धांत इस्सर हिंदी फिल्म Siddhanth Issar, Gufi Paintal, Amit Pachori, Puneet Issarपुनीत इस्सर के पुत्र सिद्धांत इस्सर हिंदी फिल्म Suparna Malkar, Siddhanth Issar, Preeti Chaudharyपुनीत इस्सर के पुत्र सिद्धांत इस्सर हिंदी फिल्म Ahsaan, Supurna, Preeti, Pawan, Siddhant, Amit, Yogesh Lakhani, Gufi, Puneet, Arjun, Rajesh, Ravi

Advertisment
Latest Stories