/mayapuri/media/post_banners/1cf2bae9e86b72987cb82e9522a9865b29be76cdaeb98d76766e989edc03d46e.jpg)
वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स जिन्होंने भारतीय सिनेमा को ‘भाग मिल्खा भाग’, ‘मेरी कॉम’ और ‘मांझी- द माउन्टैन मैन’ जैसी बेहतरीन फिल्में दी। वह अब सिद्धार्थ, एन्ड्रीया जेरेमिया और अतुल कुलकर्णी स्टारर अपनी अगली फिल्म दि हाऊस नेक्स्ट डोअर लेकर आ रहैं हैं।
हाल ही में, वायकॉम 18 की इस हॉरर फिल्म दि हाऊस नेक्स्ट डोअर का ट्रेलर मुंबई में एक समारोह में लाँच किया गया। जहां वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स के सीओओ और इस फिल्म के निर्माता अजित अंधारे, निर्देशक मिलिंद राव, अभिनेता सिद्धार्थ, एन्ड्रिया जेरेमिया और अतुल कुलकर्णी मौजूद थे।
हॉरर फिल्म दि हाऊस नेक्स्ट डोअर सत्य घटनाओं पर आधारित हैं। निर्माता अजित अंधारे कहतें हैं, “ फिल्म की कहानी सूनने के वक्त से ही यह फिल्म हमें पसंद आयी थी। साथ ही, हमें हॉरर शैली की फिल्म बनाने का मन था। इसीलिए यह फिल्म हमने करने का फैसला लिया।“
'हमारे लिए घटनाएं डरावनी थीं'
सिद्धार्थ कहतें हैं, “ हॉरर शैली की फिल्म बनाते वक्त उसके साथ रहना भी हमारे लिए एक चुनैती थी। क्योंकी कई बार हॉरर के साथ फिल्ममेकर्स सेक्स, और कॉमेडी का भी मिश्रण कर देते हैं।“
निर्देशक मिलिंद राव कहतें हैं, “हमारे पहचान के किसी के साथ यह घटनाएँ हुई हैं। हमारे लिए वह घटनाएँ डरावनी थी। इन्हीं घटनाओं ने हमें यह कहानी लिखने में प्रेरित किया हैं।“
वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स और इताकी एन्टरटेन्मेट व्दारा निर्माण यह फिल्म दि हाऊस नेक्सट डोअर मिलिंद राव ने निर्देशित की हैं। सिध्दार्थ, एन्ड्रिया जेरेमिया, और अतुल कुलकर्णी स्टारर यह फिल्म 3 नवंबर 2017 को रिलीज हो रहीं हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/7214ae26e5e96066866a54a78590f5ae86c01a6dfd749fbb37ef4c827dfd85c0.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/07d42df476aa90401d80de47430c0a1559738ff38d9beed9037e2ceef7aba88c.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/17b0296c66a372c3b7fcb41800d912720522c90f48258144f71a7e5b43a9e2a3.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/7e8b37b0a8345ae1c83c47f5d83d4c0752f63d8dfdcdbfaad716adbba0cc9e56.jpg)