
हर तरह की गीत गाने की महारत से पूर्ण, गायिका अलका भटनागर, जो कि यूपी रत्न 2018 भी हैं, इनका स्वागत समारोह हाल ही में, हिन्दी फ़िल्म यकीन के म्यूजिक लॉन्च पर, अँधेरी के तारापोर टावर में हुआ, जहां कई मीडिया कर्मी मौजूद थे।
यू एस ए की अलका भटनागर, बेहद प्रतिभाशाली हैं, वे कई गुणी संगीत के महारथियों से शिक्षा प्राप्त कर चुकी हैं, सम्पूर्ण विश्व में उनके कई एलबम रिलीज़ हो चुके हैं। कई प्रतिभाशाली गायकों जैसे सुरेश वाडकर, अनूप जलोटा, गुलाम अली, मोहम्मद अज़ीज़, कुमार शानू, उदित नारायण, अभिजीत, शान एवं कई अन्य गायकों के संग गीत गा चुकी हैं। उनकी तारीफ़ खय्याम एवं राज कपूर जैसे दिग्गजों ने भी की है, इसके अलावा कई अवॉर्ड हासिल कर चुकी हैं। छायाकार : रमाकांत मुंडे
/mayapuri/media/post_attachments/df15bab5d79805289410ece9016a12146be7e1e6d11b992381f8f1f73293744c.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/c1125e10b0821db8f683d5de63e165fd0eaebdee36c98c8052f183104116434d.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/d13c86c28fe93ca4fedaf04b19cd96401f80a4d99bdcb89981d04787d9ec883b.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/b2939ad2cf179e187d2a9842846ecb11e6b5c75fa7cecf30de1de5ae5dd70b14.jpg)