2005 में आई फिल्म 'कलयुग' से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली एक्ट्रेस स्माइली सूरी ने अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस बर्थडे सेलिब्रेशन में उनके भाई मोहित सूरी और भतीजी देवी भी शामिल हुई। साथ ही यहां उनके गुरू उदय देशपांडे, कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस, इंटरनेशनल पोल आर्टिस्ट मिल्ला टेरेनो और फ्रेंड्स में मोनेसा चौधरी, चेताली सोपारकरस, अर्पित सिंह पहुंचे।
आपको बता दें, स्माइली सूरी एक पोल डांस ट्रेनम हैं। स्माइली 4 दिन के लिए यानी 3 से 6 मई तक शक्ति पोल कैंप का आयोजन करने जा रही हैं। ये आयोजन मुंबई के मोशन स्टूडियो में आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा जन्मदिन के मौके पर मैग्जीन 'BE' के अगले संस्करण का अनावरण भी किया गया। इस शिविर के आयोजन के लिए स्माली सूरी का उद्देश्य खासतौर पर शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य और स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर स्थिर करने के लिए एक मंच देना है। यह छात्रों के लिए, छात्रों द्वारा, छात्रों की एक कार्यशाला है।
कलयुग से की थी बॉलीवुड में एंट्री
स्माइली ने 2005 में आई फिल्म 'कलयुग' से बॉलीवुड में एंट्री की थी। इस फिल्म का डायरेक्शन उनके भाई मोहित सूरी ने किया था। ये मोहित की भी बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म थी। फिल्म हिट रही। इसके बाद स्माइली 'ये मेरा इंडिया' फिल्म में नजर आईं, जिसमें उनके साथ अनुपम खेर और सीमा बिश्वास थे। ये फिल्म कुछ खास नहीं चली। इमरान हाशमी स्टारर फिल्म 'क्रुक' में भी स्माइली ने छोटी-सी भूमिका निभाई थी। स्माइली सीरियल 'जोधा-अकबर' के अलावा टीवी रियलिटी शो 'नच बलिए-7' (2015) में भी नजर आ चुकी हैं।
मोहित सूरी की बहन होने के अलावा स्माइली मुकेश और महेश भट्ट की भतीजी हैं। बॉलीवुड स्टार्स पूजा भट्ट, आलिया भट्ट, राहुल भट्ट और इमरान हाशमी उनके कजिन हैं। कहा जाता है कि स्माइली इमरान और उनके बेटे के बेहद करीब हैं। एक्टिंग के अलावा स्माइली में डांस का हुनर भी है। वो कथक की ट्रेंड डांसर हैं। वे बॉलीवुड के फेमस कोरियोग्राफर श्यामक डावर के ग्रुप से भी वो 5 साल तक जुड़ी रही हैं।
➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.
embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>