Advertisment

माँ शर्मीला के साथ अपनी किताब ''द पेरिल्स ऑफ़ बीइंग मॉडरटेरली फेमस'' को दिल्ली में लॉन्च करने पहुंची सोहा अली खान

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
माँ शर्मीला के साथ अपनी किताब ''द पेरिल्स ऑफ़ बीइंग मॉडरटेरली फेमस'' को दिल्ली में लॉन्च करने पहुंची सोहा अली खान

सोहा अली खान की पहली लिखी किताब ''द पेरिल्स ऑफ़ बीइंग मॉडरटेरली फेमस'' की लॉन्चिंग का मौका बेहद खास रहा। मुंबई के बाद नई दिल्ली में सोहा की बुक को ल़ॉन्च किया गया। मुंबई में बुक लॉन्च के मौके पर पूरा पटौदी परिवार मौजूद था। वहीं, दिल्ली में हाल ही में हुए कार्यक्रम में सोहा की मां शर्मिला टैगोर मौजूद थीं। साथ ही बरखा दत्त भी शामिल हुई इस मौके पर सोहा काफी खुश नज़र आ रही थीं। उन्होंने अपनी किताब के कुछ अंश भी पढ़े। आपको बता दें कि, किताब में सोहा ने अपनी लाइफ से जुड़ी कई बातों को चैप्टर्स के फॉर्म में लिखा है। किताब ''द पेरिल्स ऑफ़ बीइंग मॉडरटेरली फेमस'' दरअसल पटौदी परिवार की लोकप्रियता की वजहों को साझा करती है। किताब के जरिए सोहा बता पाई हैं कि वे मां शर्मिला टैगोर, भाई सैफ, भाभी करीना कपूर के बीच कैसे तालमेल बैठाती हैं। किताब में पटौदी परिवार के कुछ दुर्लभ फोटो भी शामिल हैं। किताब में सोहा के कॉलेज के दिन, सेलिब्रिटी लाइफ समेत परिवार से जुड़ी बातें शामिल हैं। किताब इंडिया पैंगुइन बुक पब्लिकेशन ने प्रकाशित किया है।

सोहा अली खान ने कहा - 'मैं बहुत उत्साहित हूं कि इस पुस्तक को इतनी बड़ी प्रतिक्रिया मिली है, यह पहली बार लेखक के लिए बेहद उत्साहजनक है! मुझे इसे लिखना बेहद मज़ेदार लगा और पेंगुइन द्वारा प्रकाशित किया जाना और भी अच्छा रहा

शर्मिला टैगोर ने कहा- 'सोहा हमेशा बोलने और लिखने में महान रही है, इसलिए मेरे लिए यह कोई आश्चर्यचकित नहीं था जब उसने मुझे बताया कि वह इस पुस्तक को लिखना चाहती है। यह एक अच्छी किताब है और मुझे खुशी है कि पाठकों ने इसे प्यार दिया है। '

publive-image Soha Ali Khan with mother Sharmila Tagorepublive-image Soha Ali Khanpublive-image Barkha Dutt, Soha Ali Khan and Sharmila Tagorepublive-image Soha Ali Khanpublive-image Barkha Dutt, Soha Ali Khan and Sharmila Tagorepublive-image Soha Ali Khan with mother Sharmila Tagore
Advertisment
Latest Stories