Advertisment

सोहा अली खान ने 100 प्रतिशत नैचुरल लक्जरी आयुर्वेद ब्यूटी रेंज को भारत में किया लॉन्च

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
सोहा अली खान ने 100 प्रतिशत नैचुरल लक्जरी आयुर्वेद ब्यूटी रेंज को भारत में किया लॉन्च

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने शंकरा के 100 प्रतिशत नैचुरल लक्जरी आयुर्वेद ब्यूटी रेंज को भारत में लॉन्च किया। इस दौरान सोहा ने अपनी प्रेग्नेंसी पीरियड का जिक्र करते हुए कहा कि मैंने प्रेग्नेंसी के दौरान केमिकल से भरे उत्पादों से दूरी बनाने का फैसला किया था और अब मैंने केमिकल्स से दूरी बना ली और 100 फीसदी प्राकृतिक चीजों को तवज्जो दी। उन्होंने आगे कहा, “नई मां होने के नाते मैं अपने आसपास ज़हरीले पदार्थ नहीं चाहती थी क्योंकि मैं विश्वास करती हूं, जैसा आप खाते हैं, वैसा आपकी त्वचा पर दिखता है और जो आप त्वचा पर लगाते हो, वह खाने योग्य होना चाहिए.” बता दें की ” सोहा की बेटी का नाम इनाया नौमी खेमू है. इनाया अपनी क्यूटनेस की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहती हैं।

Soha Ali Khan Soha Ali KhanSoha Ali Khan - Ms. Astha Katpitia Soha Ali Khan - Ms. Astha KatpitiaArvind Varchaswi, MD, Sri Sri Tatva, Soha Ali Khan, Astha Katpitia. Arvind Varchaswi, MD, Sri Sri Tatva, Soha Ali Khan, Astha Katpitia

Advertisment
Latest Stories