/mayapuri/media/post_banners/d031bd608c453a66f5aec92b2ab1b3f2d13bc3cc451af622a3d4269a91eee9c7.jpg)
वोडाफोन इण्डिया ने अपने उपभोक्ताओं को यादगार अनुभव प्रदान करने के लिए आज दक्षिणी दिल्ली के वोडाफोन स्टोर में जानी-मानी अभिनेत्री सोहा अली खान के साथ एक बुक रीडिंग सत्र का आयोजन किया। अभिनेत्री ने हाल ही में पैंग्विन रैंडम हाउस इण्डिया द्वारा प्रकाशित अपनी पुस्तक ‘द पेरिल्स ऑफ बींग मॉडरेटली फेमस’ को लॉन्च किया था। इस मौके पर सोहा ने अपनी पुस्तक से कुछ विशेष अंश और उदाहरण पढ़े।
वोडाफोन हमेशा से अपने उपभोक्ताओं को सबसे ज़्यादा महत्व देता है और नए-नए तरीकों से उनके साथ जुड़ने की कोशिश करता रहा है। उपभोक्ताओं के साथ इसी तरह के स्थायी एवं दीर्घकालिक संबंधों के मद्देनज़र वोडाफोन ने अपने नए अभियान #StrongerTogether की शुरूआत की है। वित्तीय लेनदेन या यूं कहें कि कारोबार के दायरे से बाहर यही वह चीज़ है जो वोडाफोन को इसके उपभोक्ताओं के साथ जोड़े रखती है। इस नई पहल के माध्यम से वोडाफोन ने उपभोक्ताओं के साथ सालों पुराने अपने रिश्तों को और मजबूत बनाने और उन्हें जीवन के कुछ यादगार अनुभव प्रदान करने का प्रयास किया है।
/mayapuri/media/post_attachments/8d0161747de18844e43b13c1e04183ed1df34a61eb40069a37d22dd1283a7609.jpeg) Soha Ali Khan
 Soha Ali Khanइस मौके पर दिल्ली एनसीआर में वोडाफोन इण्डिया के बिज़नेस हैड श्री आलोक वर्मा ने कहा, ‘‘वोडाफोन में हम #StrongerTogether में भरोसा रखते हैं और अपने अमूल्य उपभोक्ताओं को यादगार एवं रोचक अनुभव प्रदान करना चाहते हैं। वोडाफोन के स्टोर में प्रसिद्ध अभिनेत्री सोहा अली खान का आना हमारे लिए बेहद गर्व की बात है और हमें विश्वास है कि हमारे उपभोक्ता भी उनके साथ मिलकर बहुत उत्साहित होंगे। हमारे स्टोर हमारे लिए केवल लेनदेन के टच पॉइन्ट्स नहीं हैं बल्कि उपभोक्ताओं के साथ जुड़ने का माध्यम हैं। आने वाले समय में भी हम उन्हें इसी तरह के यादगार अनुभव प्रदान करते रहेंगे।’’
वोडाफोन स्टोर पर सोहा ने दर्शकों के साथ बातचीत करते हुए अपनी पहली पुस्तक ‘द पेरिल्स ऑफ बींग मॉडरेटली फेमस’ के बारे में चर्चा की और अपने जीवन की कई घटनाओं पर रोशनी डाली। सोहा ने इस पुस्तक को लिखने के दौरान महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में भी बताया।
/mayapuri/media/post_attachments/7cf2f6d1f8704d4dbf450f2415b735130a542966d1095d83f18d13a93c8d896d.jpeg) Soha Ali Khan
 Soha Ali Khanदिल्ली एनसीआर में 50 से अधिक आउटलेट्स के साथ वोडाफोन पहले भी उपभोक्ताओं के साथ जुड़ने और उन्हें यादगार अनुभव प्रदान करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर चुका है। हरित दीवाली मनाने के लिए ऑगमेन्टेड रिएल्टी अनुभव, दिल्ली एनसीआर में 100 वाय-फाय ज़ोन, आईओटी, व्हील सोल्यूशन्स पर कवरेज आदि के माध्यम से वोडाफोन हमेशा से उपभोक्ताओं को रोचक अनुभव प्रदान करता रहा है और आने वाले समय में हर तरह से उन्हें बेहतर सेवाएं प्रदान करने के प्रयासों को जारी रखेगा।
/mayapuri/media/member_avatars/mayapuri logo red box -2.jpg )
 Follow Us
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)