/mayapuri/media/post_banners/7ec71591ff2138a3b7b30fb48365c0e1744f552a6ba69d3cbeb095dc41a267b5.jpg)
कई पुरस्कार प्राप्त प्रतिभाशाली अभिनेत्री सोनाली कुलकर्णी हाल ही में, भारत के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का हिस्सा बनने गोवा आयी हुई थी। तब उन्होंने गोवा में ही 2001 में शूट हुई अपनी फिल्म 'दिल चाहता हैं' की यादें ताजा की।
इफ्फी के 48 वे संस्करण में पहुंची सोनाली कुलकर्णी ने यहां बायोस्कोप विलेज कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। साथ ही, सोनाली की बहुचर्चित मराठी फिल्म 'कच्चा लिंबू' की भी यहां स्क्रीनिंग हुई।
'दिल चाहता हैं' फिल्म की यादें मेरे जेहन में आज भी ताजा हैं
सोनाली कहती हैं, मुझे इफी का हिस्सा बनना पसंद हैं। गोवा आने के बाद मेरी फिल्म 'दिल चाहता हैं' की यादें भी ताजा हो जाती हैं। जोया अख्तर, रितेश सिधवानी, और फरहान अख्तर के साथ इस फिल्म की शूटिंग के पल मेरे लिए हमेशा यादगार रहेगें। वह बतौर निर्माता काफी प्रोफेशनल थे। इस फिल्म के गोवा में हुए शूटिंग की कई मजेदार यादें हैं मेरे जेहन में आज भी ताजा है।
Sonali Kulkarni
Sonali Kulkarni
Sonali Kulkarni
Sonali Kulkarni
Sonali Kulkarni
Sonali Kulkarni
Sonali Kulkarni
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)