ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता अभियान में शामिल हुई सोनाली कुलकर्णी By Mayapuri Desk 30 Oct 2017 | एडिट 30 Oct 2017 23:00 IST in फोटो फोटोज़ New Update Follow Us शेयर महिलाओं के सशक्तिकरण के क्षेत्र में पिछले कई सालों से काम कर रहीं अभिनेत्री सोनाली कुलकर्णी को हाल ही में टाटा मेमोरियल सेंटर के ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता अभियान के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया था। अक्टूबर महीने को ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता महीने के रूप में मनाया जाता हैं। ऐसे में अपने बचपन से समाजसेवा कर रहीं प्रतिभाशाली अभिनेत्री सोनाली कुलकर्णी को इस अभियान से जुड़ने के लिए आमंत्रित किया जाना लाजमी ही था। सोनाली ने इस कार्यक्रम में आकर ब्रेस्ट कैंसर को लेकर समाज में जागरूकता लाने की जरूरत के मुद्दे पर संबोधित किया। साथ ही, कैंसर पेशंट की मदद के लिए आयोजित की चित्रकला प्रदर्शनी भी देंखी। सोनाली कहती हैं, “’टाटा मेमोरियल सेंटर की मैं आभारी हूँ की, उन्होंने मुझे बतौर मुख्य अतिथि इस अभियान में शामिल होने के लिए इस कार्यक्रम में बुलाया। यहाँ आकर मैं कुछ कैंसर पीडित पेंशट को मिली। कैंसर के मरीजों के संघर्ष को ध्यान में रखते हुए यह जो काम टाटा मेमोरियल कर रहा हैं, उससे में काफी प्रभावित हुई हूँ।“ Sonali Kulkarni Sonali Kulkarni Sonali Kulkarni Sonali Kulkarni Sonali Kulkarni #Sonali Kulkarni #Breast Cancer Awareness हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article