महिलाओं के सशक्तिकरण के क्षेत्र में पिछले कई सालों से काम कर रहीं अभिनेत्री सोनाली कुलकर्णी को हाल ही में टाटा मेमोरियल सेंटर के ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता अभियान के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया था।
अक्टूबर महीने को ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता महीने के रूप में मनाया जाता हैं। ऐसे में अपने बचपन से समाजसेवा कर रहीं प्रतिभाशाली अभिनेत्री सोनाली कुलकर्णी को इस अभियान से जुड़ने के लिए आमंत्रित किया जाना लाजमी ही था। सोनाली ने इस कार्यक्रम में आकर ब्रेस्ट कैंसर को लेकर समाज में जागरूकता लाने की जरूरत के मुद्दे पर संबोधित किया। साथ ही, कैंसर पेशंट की मदद के लिए आयोजित की चित्रकला प्रदर्शनी भी देंखी।
सोनाली कहती हैं, “’टाटा मेमोरियल सेंटर की मैं आभारी हूँ की, उन्होंने मुझे बतौर मुख्य अतिथि इस अभियान में शामिल होने के लिए इस कार्यक्रम में बुलाया। यहाँ आकर मैं कुछ कैंसर पीडित पेंशट को मिली। कैंसर के मरीजों के संघर्ष को ध्यान में रखते हुए यह जो काम टाटा मेमोरियल कर रहा हैं, उससे में काफी प्रभावित हुई हूँ।“