
कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत 8 मई को हुई थी। हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड और टॉलीवुड के स्टार रेड कारपेट पर अपना जलवा बिखेर चुके हैं। ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, ऐश्वर्या राय के बाद अब सोनम कपूर भी रेड कारपेट अपनी खूबसूरती के जलवे दिखाती नजर आ रही हैं। आनंद आहूजा से शादी के बाद सोनम ने कान्स में शिरकत की। शादी के बाद पहली बार सोनम रेड कारपेट पर सफेद गाउन में उतरीं। वहीं, दूसरे दिन रेड कारपेट पर सोनम ने न्यूड कलर का ऑफ शोल्डर गाउन पहना, जिसमें पीछे की ओर कंट्रास्ट के तौर पर पीले रंग को चुना गया था, जो कि देखने में बेहद खूबसूरत लग रहा था। सोनम को स्टाइल किया था उनकी बहन रिया कपूर और दीप कैली ने। और साथ ही उन्होंने रेड एंड वाइट कलर की ड्रेस में अपना फोटोशूट कराया
/mayapuri/media/post_attachments/d3764974a090c7279cd5f63c3b1022a91d514cd19f037b10d5c3fe90f36c8446.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/b4a15a38a8684cd5d802ae73f8e42db14b0117b9009b12b770527eaec2ca1191.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/4924361f52c97a00ecfdf15d456bc50bfe3ed49e34701ce282e9aa513cdf1300.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/b1c2ce9ca1c2c73cc979ec0320a21a3078661694c7c190814180ca232829c606.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/39e118eb5c4a4c57e702e61ec02b29292a51d69ff0e45f8f961ae8c2079a6d29.jpg)