टैक्स चोरी को लेकर सोनू सूद ने तोड़ी चुप्पी By Mayapuri Desk 22 Sep 2021 | एडिट 22 Sep 2021 22:00 IST in फोटो फोटोज़ New Update Follow Us शेयर कोरोना महामारी के बुरे हालातों में गरीबों का मसीहा बनकर उभरें बॉलिवुड ऐक्टर सोनू सूद पिछले हफ्ते से दूसरे कारणों से चर्चा में हैं। दरअसल आयकर विभाग ने सोनू सूद पर इनकम टैक्स की चोरी करने का आरोप लगाया है। आयकर विभाग ने सोनू के 6 ठिकानों पर छापेमारी करने के बाद सोनू पर 20 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का आरोप लगाया है। वहीं अब सोनू सूद ने इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है। सोनू सूद ने एक लंबा नोट शेयर करते हुए लिखा, 'सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है, हर हिंदुस्तानी की दुआओं का असर लगता है।' इस लंबे पोस्ट में सोनू ने लिखा, 'आपको हमेशा अपना पक्ष रखने की जरूरत नहीं होती वक्त खुद ऐसा करता है। मेरी खुशनसीबी है कि मैं अपनी पूरी ताकत और दिल से भारत के लोगों की सेवा कर सका। मेरे फाउंडेशन में मौजूद एक-एक रुपया कीमती जिंदगी बचाने और जरूरतमंदों के लिए है। इसके साथ ही कई मौकों पर मैंने विज्ञापन देने वाले ब्रैंड्स को मेरी फीस डोनेट करने को भी प्रोत्साहित किया है ताकि कभी पैसे की कमी न पड़े।' वहीं सोनू ने आगे लिखा- 'मैं कुछ मेहमानों की आवभगत करने में व्यस्त था और इसलिए पिछले 4 दिनों से आपकी सेवा के लिए उपलब्ध नहीं था। अब मैं एक बार फिर पूरी विनम्रता के साथ आपकी सेवा में जिंदगीभर के लिए वापस आ गया हूं। कर भला, हो भला, अंत भले का भला। मेरा सफर जारी रहेगा। जय हिंद। वहीं अब सोनू का ये पोस्ट तेजी से वायरल होने लगा है। #Sonu Sood #about Sonu Sood #Sonu Sood News #Sonu Sood says #Sonu Sood tax हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article