सोनी YAY! ने टीचर्स डे पर अनुपम खेर, श्यामक डावर, बिरजू महाराज और अन्य को सम्मानित किया By Mayapuri Desk 04 Sep 2017 | एडिट 04 Sep 2017 22:00 IST in फोटो फोटोज़ New Update Follow Us शेयर अनुपम खेर, श्यामक डावर, बिरजू महाराज, महावीर सिंह फोगाट और शाहीन मिस्त्री (टीच फॉर इंडिया) – ये देश के वे चंद नाम हैं, जिन्होंने कई क्षेत्रों की कुछ बड़ी हस्तियों को पढ़ाने, उन्हें रास्ता दिखाने और परामर्श देने का काम किया। इस शिक्षक दिवस पर, बच्चों के मनोरंजक चैनल सोनी YAY! ने इन प्रतिष्ठित शिक्षकों को सम्मानित किया और इस चैनल के अग्रणी किरदार प्रिंस जय और दमदार वीरू ने उन्हें ‘हीरोज बिहाइन्ड द हीरोज’ की स्मृति-चिन्ह भेंट की। Shaheen Mistri, with Sony YAY characters Prince Jai aur Dumdaar Viru इस पहल के जरिये चैनल का उद्देश्य बच्चों को शिक्षकों व मार्गदर्शकों के प्रति आदर और प्रेम-भाव के लिए प्रेरित करना है। वे अपने उन गुरुओं को सम्मान और पहचान दें, जिन्होंने उनके जीवन में कभी न खत्म होने वाले योगदान दिए और इस तरह भविष्य की सभी संभावित सफलताओं के लिए उन्हें मजबूत बुनियाद मिली। Birju Maharaj, with Sony YAY characters Prince Jai aur Dumdaar Viru सम्मान ग्रहण करते हुए मशहूर कोरियोग्राफर और वरुण धवन, शाहिद कपूर, सुशांत जैसी हस्तियों के डांस गुरू श्यामक डावर ने कहा, ‘मैं इस प्यारे पुरस्कार के लिए सोनी YAY! को धन्यवाद देना चाहता हूं, जो मुझे दिया गया है। मैं इससे सम्मानित होकर बहुत खुश हूं, क्योंकि एक शिक्षक के नाते मैं बहुत खुश हूं कि शाहिद, सुशांत, बोमन, ऐश्वर्या और हर कोई जो मेरे साथ वर्षों तक रहे, वे अपने करियर में वाकई बहुत आगे तक गए हैं। इसलिए यह मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान हैं और मैं बहुत आभारी हूं।’ अनपुम खेर, जिन्होंने भारत में अभिनय के सबसे बड़े स्कूल एक्टर प्रिपेयर्स की स्थापना की, ने कहा, ‘मैं सोनी YAY! की तरफ से “हीरोज बिहान्ड द हीरोज” का पुरस्कार पाकर बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह शिक्षक दिवस के मौके पर मिला है और जब जय और वीरू ने फैसला लिया कि मुझे यह पुरस्कार देना है, तो मैं काफी खुश हुआ। शिक्षक किसी भी रूप में असल नायक होते हैं, क्योंकि वे कई नायकों को जन्म देते हैं और यह उनका कृतघ्न काम है, क्योंकि वे ज्यादा से ज्यादा सितारे या नायक बनाते हैं और खुद वहीं रह जाते हैं। ऐसे में, यह बहुत ही अच्छा पुरस्कार है, जो सोनी YAY! ने मुझे दिया है।’ Anupam Kher with Sony YAY characters Prince Jai aur Dumdaar Viru एसपीएन किड्स जोनर की बिजनेस हेड लीना लेले दत्ता ने टिप्पणी की, ‘हम सोनी YAY! को टेलीविजन और टेलीविजन के बाहर, दोनों जगहों पर बच्चों के लिए वह गंतव्य बनाना चाहते हैं, जहां उन्हें सबसे अधिक खुशियां मिले। ‘हीरोज बिहान्ड द हीरोज’ का ख्याल इसी सोच से निकला था कि न सिर्फ बच्चों के बीच खुशी फैलाना है, बल्कि उन्हें प्रोत्साहित भी करना है कि वह उन लोगों तक खुशियां फैलाएं, जो उनके लिए अहमियत रखते हैं। इस अनूठी पहल के जरिये हम सभी शिक्षकों को धन्यवाद कहना चाहते हैं, जो सही मायनों में राष्ट्र की रीढ़ हैं। उन्होंने अपने सभी छात्रों को बड़ा बनाने में जो समय और प्रयास लगाए, उनके लिए भी हम उनका धन्यवाद कहना चाहेंगे। आज के समय में हम सभी के अपने-अपने नायक हैं और वैसे लोग हैं, जिन्हें हम सम्मान की नजरों से देखते हैं। इस शिक्षक दिवस के अवसर पर, हम उन शिक्षकों को धन्यवाद दे रहे हैं, जिन्होंने हमारे पसंदीदा लोगों को बनाने में मदद की।’ Shiamak Davar with Sony YAY characters Prince Jai aur Dumdaar Viru श्यामक डावर और अनुपम खेर के अलावा, इस चैनल ने महावीर सिंह फोगाट, पंडित बिरजू महाराज, और शाहीन मिस्री को भी सम्मानित किया। महावीर सिंह फोगाट ने अपनी बेटी गीता और बबीता फोगाट की साहसिक सफलता की कहानी लिखी। पंडित बिरजू महाराज विश्व विख्यात कत्थक उस्ताद और प्रशिक्षक हैं। शाहीन मिस्री शिक्षाविद् और सामाजिक कार्यकर्ता हैं। वह आकांक्षा फाउंडेशन की संस्थापक और टीच फॉर इंडिया की सीईओ भी हैं। इन सभी को कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। #Anupam Kher #Teachers Day #Shiamak Davar #Sony YAY हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article