/mayapuri/media/post_banners/475134332f4c0bdacbf5f9fa8b8438b5ab16d50936f1093ae69436dbe80c927d.jpg)
बीते शुक्रवार श्रीदेवी की फ़िल्म 'मॉम' रिलीज़ हुई है। आपको बता दें की श्रीदेवी के लिए यह फ़िल्म बेहद खास है। बड़ी वजह यह भी है कि यह श्रीदेवी की 300 वीं फ़िल्म है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है। सोमवार को श्रीदेवी सीधे फैंस के बीच पीवीआर पहुंच गयीं जहाँ उन्होंने वहां आकर अपने सभी फैंस को सरप्राइज दिया और सबसे अपनी फ़िल्म को देखने का अनुरोध किया। श्रीदेवी ने इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'मॉम' उनके लिए एक स्पेशल फ़िल्म है। गौरतलब है कि श्रीदेवी स्टारर एक मां के बदले की कहानी ने अपने पहले वीकेंड में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 14 करोड़ 40 लाख रूपये का बिजनेस कर लिया है। इस कलेक्शन से श्रीदेवी कुछ ज्यादा खुश नहीं हैं। इसलिए उन्होंने सोचा कि फैंस के बीच जाकर अपनी बात रखनी होगी! इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं श्री फैंस से घिरी हुई हैं और उनके साथ अपनी फ़िल्म देख रही हैं। बता दें, कि फ़िल्म ने दो करोड़ 90 लाख से ओपनिंग ली थी। शनिवार को कलेक्शन में पांच करोड़ आठ लाख रूपये और जुड़ गए। जबकि 'मॉम' ने रविवार को छह करोड़ 42 लाख रूपये का कलेक्शन किया है। बहरहाल, इस मौके पर श्रीदेवी बड़े प्यार से अपने तमाम फैंस से मिलीं। उनके साथ तस्वीरें खिंचवाई और ऑटोग्राफ भी दिए! इस इवेंट के लिए श्रीदेवी ने पिंक वेलवेट ऑउटफिट पहना था जिसमे में वह बेहद खुबसूरत लग रही हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/8f3d254c738eef17629e0cc4efb18f1e85600fa4b7bd1b78013f2246e398f6e4.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/9a9dc2c6585ccbbdcdb0dc10cd313d349e917a462e2ec7a83281838dbb06df1d.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/30f72ff9ea392da53f6d5030f3984d8f1ee38cb0bf082881c73df1527e3ef50a.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/82b4da9c6cb2f3fd6d795cb5cc2de77c54d62c8c383469d1c4017f57a0c27c16.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/3622d6bdc5a805149ddae6567694a19d23b8e15eafbfa2c9931203fb2af08e97.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/bce24eb77b4eadc499b1a1f3d2994c7b9e0ddf5321f4f8c71f3b31433f043610.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/ef3d72c82725e2ebae8737eeed91afd1983b4dc9293caeb71f16b32e7f117db7.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/bd11b1b654b0f2d07df748b8fde1c49912898d919560674499383532c344c878.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/f83dafbb56ef683174f9a326662430dc136c2f6021c0d607581a8fd6a19e83de.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/e42f54dae9533d9dcf19ae124940376965c293cb312b31d631110c2677291694.jpg)