/mayapuri/media/post_banners/5f213e6e12e248b13c8c43db68cab4e10a0a65694a47f26018eb5142f75e5152.jpg)
-लिपिका वर्मा
पॉपुलर सिंगर मीका सिंह स्वयंवर द्वारा अपनी वोह्टी चुनने को तैयार है। स्वयंवर शो, 'मीका दी वोह्टी' शो स्टार भारत पर टेलीकास्ट होगा। काफी सारी लड़कियों का रजिस्ट्रेशन होना है। इससे पहले राखी सावंत, रतन राजपूत, राहुल महाजन ने भी इस तरह का स्वयंवर रचा हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/b003a93b94f65ee0b3bfab2af431fca4e433ff41c4e9d58598db5bf0dfe985a9.jpg)
प्रोमो के ढेर सारे व्यूज मिले है दरअसल में यह प्रोमो में आप अकेले है इसलिए थक गए है या क्या है कुछ बताएं?
जी नहीं अकेलेपन से थका नहीं हूँ. दरअसल में, मैंने लगभग 2000 शादियों में परफॉर्म किया है. अब तक जितना भी किया है अब मैं चाहता हूँ और गाने गाकर अपनी सफलता को आगे लेकर जाऊं। जब मैंने, 'मौजा ही मौजा ' जो मेरा पहला गाना था गया बस उसी समय से मुझे गाने गाकर कुछ कर दिखाना था। बस तभी से मुझे भी रहमान सर की तरह बनने की चाह हो गई थी। मुझे ख़ुशी है की मैंने ईश्वर की कृपा से काफी कुछ हासिल किया है। पर अब दलेर पाजी और मेरी भाभियों के सब्र का बांध टूट गया है और वो सभी कहते है की मै अब शादी कर लूँ। बस अपने परिवार की इच्छा पूर्ण करने हेतु में स्टार भारत चैनल पर स्वयंवर में वोह्टी ढूंढने के हामी भर दी है।
/mayapuri/media/post_attachments/b0d9c1c320356a4c315b94cd506e3afb3d4bd93edf7306356e92d2be9c2fd2d0.jpg)
यह सब कैसे हुआ?
मुझे स्वयंवर द्वारा वोह्टी ढूंढने का जब ऑफर मिला तो मैंने दलेर पाजी को इस बारे में बताया तो वह बहुत खुश हुए और बोले चल इस से तुझे कोई अच्छी लाइफ पार्टनर मिल जाएगी। परिवार में एक ख़ुशी की लहर आ गयी और सब इस चैनल के द्वारा मुझे शादी के बंधन में बन्धता देखने के लिए इच्छुक है। अब मुझे सही समय लगा अतः मैंने उन सभी को खुश करने की ठान ली है। आशा करता हूँ इस स्वयंवर से हम सभी परिवार वालों को और मुझे भी एक बेहतरीन पार्टनर मिल जाएगी।
आपने 22 साल इस फिल्म म्यूजिक इंडस्ट्री को दिए है क्या कहना चाहेंगे?
जी हाँ मै यहाँ लगभग 22 वर्षों से हूँ और मेरा काम चल रहा है। मुझे पैसों के लिए यह शो नहीं करना है। बस सही समय तो लग रहा है बस सही पार्टनर भी मिल जाये। कोई सूटेबल लड़की मिलती है तो शादी होगी और जीवन में एक स्थिरता भी आ जाएगी।
/mayapuri/media/post_attachments/40fcf9a466c2da15ca80e6c1525bfb9e3223cdfdaa0c5e18aaf79b6f2757c310.jpg)
आप मैरिज इंस्टीट्यूशन में विश्वास करते है ?
जी हाँ मुझे मैरिज इंस्टीट्यूशन में विश्वास है और ऐसा देखना है की अरेंज्ड मैरिज या फिर लव मैरिज सफल होती है। कोई भी शादी सफल हो सकती है यदि दोनों पार्टनर में एक समझदारी हो।
एक लड़की में शादी के लिए कौन से गुण देखना चाहते है आप?
आजकल की लड़किया समझदार एवं बुद्धिमान भी है। वह सभी पढ़ी लिखी है आप अब उन्हें बिना वजह बेमतलब दबा भी नहीं सकते.दोनों पति पत्नी को मिल जुलकर के चलना होता है। अब फ़्लर्ट भी नहीं कर सकते है।बस मुझे यह एक गुण चाहिए जिस लड़की को मै चूज करूँ अंडरस्टैंडिंग हो और मेरे प्रोफेशन को भी समझे। मुझे अपने काम को आगे बढ़ाने दे और बस हम अपना जीवन सुखमय करे.
/mayapuri/media/post_attachments/766c6007d44f7d4e782ee2293f037e332de7b49c30bbc6e4b624e27c950c80f8.jpg)
आप कपिल शर्मा जिनकी शादी हो गयी है और वो दो बच्चो के पिताश्री भी हो गए उनसे क्या प्रेरणा लेते है?
वह न केवल एक अच्छे मित्र है, एक अच्छे पुत्र , एक अच्छे पति और पिताश्री भी है। वो अपनी माताजी का भी बहुत ख्याल रखते है। उनकी माता जी बहुत ही सीधी सादी है. और वह भी मुझे चाहती है कि मेरी शादी हो जाये और मैं सेटल हो जाऊँ। उनकी पत्नी बहुत समझदार है और मै यही चाहता हूँ उनकी तरह ही अच्छी समझदार पत्नी मुझे भी मिले।
/mayapuri/media/post_attachments/fcbd59fb1ee6f1fd99373a9e6af0cca1e096dace43993ef9bff30c1a9784246a.jpg)
बैंड, बाजा और बारात के साथ स्टार भारत तैयार है 'स्वयंवर - मीका दी वोटी' के लिए
-पारुल पांडेय
(आने वाले इस नए शो में, जोशीले गायक मीका सिंह को तलाश है अपने हमसफ़र की)
आज एक इवेंट में स्टार भारत ने संगीत की दुनिया के सुपरस्टार और बहुत ही योग्य वर - मीका सिंह के साथ, अपने आने वाले नए शो 'स्वयंवर - मीका दी वोटी' की घोषणा की। इस दमदार इवेंट में मीका सिंह भारत की सुप्रसिद्ध मैचमेकर सीमा तापड़िया के साथ देखे गए। SOL प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित ये शो, भारतीय टेलीविज़न जगत में भव्यता और मानक के नए आयाम स्थापित करेगा। इस शो के माध्यम से, संगीत की दुनिया के बेताज बादशाह मीका सिंह, जिन्हें लगता है कि ज़िंदगी एक हमसफ़र के बिना अधूरी है, वो अपने जीवनसाथी की तलाश पूरी करेंगे।
/mayapuri/media/post_attachments/320b54efb54bdd059721b6a3291224016c7995f043ff45499d59b88b276d3287.jpg)
नेटवर्क एंटरटेनमेंट चैनल्ज़, डिज्नी स्टार के प्रमुख, केविन वाज़ ने कहा, 'हम उच्च-स्तरीय कंटेंट पेश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो सीधे हमारे दर्शकों के दिलों से जुड़ जाए और हम बेहद उत्साहित हैं कि हम उनके लिए 'स्वयंवर - मीका दी वोटी' जैसा शो लेकर आ रहे हैं, जो प्रेम और रोमांस से भरपूर है। इस भव्य सीरीज़ में संगीत जगत के नामी पॉप गायक मीका सिंह के साथ काम करने को लेकर हम बेहद आनंदित हैं और उम्मीद करते हैं कि मीका सिंह के साथ इस सफ़र में हम अपने दर्शकों भी साथ लेकर चलें।'
/mayapuri/media/post_attachments/16c70cf4fc7fd33c7b9fdfb644222d2da15ec55fe99be1df0b6f8368034281f3.jpg)
उन्होंने आगे कहा, 'स्टार भारत आज एक ऐसे समय बिंदु पर खड़ा है, जहाँ हमें स्वयं को एक नए अंदाज़ में प्रस्तुत करने की और GEC की दुनिया में अपने लिए जगह बनाने की आवश्यकता है। हमने चैनल के लिए रोमांस को ही केंद्रीय थीम के तौर पर पहचान दी है और आने वाले कुछ महीनों में हमारे दर्शक, 'स्वयंवर - मीका दी वोटी' के साथ-साथ रोमांस से भरपूर कई अन्य शोज़ भी देखेंगे।'
/mayapuri/media/post_attachments/1bf78a56f688cc64754b44445140d3d36f9fe4d86101865d44630063437f7125.jpg)
इस शाम के और इस नए शो के चमकते सितारे, गायक और परफ़ॉर्मर मीका सिंह ने कहा, 'अपने जीवन के इस नए अध्याय को लेकर मैं बहुत ही रोमांचित हूँ। स्टार भारत का 'स्वयंवर - मीका दी वोटी' सिर्फ़ एक शो नहीं है, बल्कि ये मेरी क़िस्मत का फ़ैसला करने वाला बहुत ही महत्वपूर्ण पल है। ये मेरा और मेरे परिवार के लोगों का पूरा जीवन बदल सकता है, क्योंकि मेरे परिवार वाले भी मेरी ख़ुशहाल शादीशुदा ज़िंदगी का लंबे अरसे से इंतज़ार कर रहे हैं। अपने गानों और परफ़ॉर्मेंज़ के माध्यम से लाखों शादियों का हिस्सा बनने के बाद, आख़िरकार अब मैं खुद तैयार हूँ, उस एक ख़ास महिला के साथ अपनी ज़िंदगी की जुगलबंदी के लिए, क्योंकि 'मज़ा तो अपने के साथ ही आता है'। मुझे पूरा विश्वास है, कि दर्शक मुझ पर ढेर सारी शुभकामनाओं की बौछार करेंगे। मैं बहुत ही उत्साहित हूँ और इस शो का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूँ।'
यहाँ देखे प्रोमो वीडियोज:
भारत के सबसे योग्य वर के रूप में मीका सिंह, स्टार भारत के बहुप्रतीक्षित शो 'स्वयंवर - मीका दी वोटी' में अपने जीवनसाथी की खोज में निकल पड़े हैं। अधिक जानकारी के लिए स्टार भारत के साथ बने रहें। शो में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन जारी हैं और आवेदन की अंतिम तारीख़ 8 मई 2022 है।
/mayapuri/media/post_attachments/09cf1d067eabe5f976b9ebb3ec390dd671b0e7cd80cff23f9ab11e1c78c42627.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/e07f1d4a74c4ec6859a5b958f559edbed11f818ec07f0c7ab042bdf04d61c7f7.jpg)
यहाँ देखे प्रोमो क्लिप से जुड़ी तस्वीरे:
/mayapuri/media/post_attachments/46cb29d4c980691c95c53060f905e4794272eee508260fcc48d58bac7e9eae24.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)