/mayapuri/media/post_banners/dc406623bdf9966a9532491012140de9b37c4556a238345bf6963d0a91c5dd0d.jpg)
स्टार भारत का बेहद अनोखा शो श्राधकृष्ण राधा और कृष्ण के अपार प्रेम और त्याग की कहानी है। अपने कृष्ण कि लीला और राधा के चुलबुलेपन को फैंस द्वारा खूब पसंद किया जा रहा हैण् राधाकृष्ण शो ने कुल 200 एपिसोड पूरे कर लिए हैं। ऐसे में सुमेध और मल्लिका को बधाई देने के लिए फैंस का हुजूम उमरगांव के सेट पर पहुंच गया। इस दौरान पूरे कास्ट और फैंस के साथ मल्लिका और सुमेध ने केक भी काटा।
वह उन्हें अपने राधा और कृष्ण को बधाई देने सेट तक पहुंच गएण् 200 एपिसोड्स पूरा करने के उपलक्ष में उन्हें बधाई देने सेट तक पहुंच गए। इस शो ने कुल 200 एपिसोड्स पूरे कर लिए हैंए जिसका सेलिब्रेशन धूमधाम से सेट पर मनाया गया। इस सेलिब्रेशन में राधा और कृष्ण के कई फैंस उनसे मिलने पहुंचेए जिनके साथ मिलकर केक भी काटा गया। इतना ही नहीं फैंस ने अपने फेवरेट स्टार्स के साथ सेल्फी भी ली।
शो की कहानी में इस वक्त एक तरफ राधा कृष्ण का प्यार आगे बढ़ रहा है वहीं कंस भी कृष्ण के खिलाफ नए.नए दाँव फेंकने से पीछे नहीं हट रहा। इसी बीच अब इस कहानी में अब इंद्र देव का आगमन भी हो गया हैए जो कंस का दायाँ हाथ बनकर उनका साथ दे रहे हैं। ऐसे में यह तो तय है कि अपने नए राधा और कृष्ण के स्वरुप में सुमेध और मल्लिका की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है जिन्हें वे आगे भी देखना चाहते हैं।
सुमेध मुदगलकर ;कृष्ण ने बताया कि मैं बहुत खुश हूँ की हमारे शो ने कुल 200 एपिसोड पूरे किए हैं। मैं चाहता हूँ कि हमें आगे भी इसी तरह हमारे फैंस का प्यार मिलता रहे। मैं सेट पर अपने इतने सारे फैंस को देखकर बिलकुल शॉक्ड था। मुझे बहुत ख़ुशी हो रही थी कि हमारे फैंस भी इस हमारी इस उपलब्धि पर हमारे साथ थे।
मल्लिका सिंह ;राधा बताती हैं कि हमने अपनी पूरी कास्ट और क्रू के साथ यह जश्न मनाया। सेट पर मेरे और सुमेध के बहुत सारे फैंस भी मौजूद थे। मैं चाहती हूँ हमारा यह शो 1000 एपिसोड्स तक जाए और राधा और कृष्ण की प्रेमगाथा सब तक पहुंचे।
देखते रहिए धारावाहिक श्राधाकृष्ण हर सोमवार से शनिवार रात 9 बजे सिर्फ स्टार भारत पर
/mayapuri/media/post_attachments/000e0355ed022111eb22e951ddeafac1daa29209e1ff4934d62d6d288bf1a38c.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/ce32c73416db3a914028df54c77ab91e4f3698bfdfb96c0d0c27d54049bdfca4.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/62905011fd3ca100def35ea4c7caa23c41e97113d3813885643b2eedad0bee3d.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/bce2aa832c74f33397f3a78b4900d58a6c56516c3341623fe66981e389cf6b23.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/4fab65a5488b89d95085a9ea0ffc5fed8958e4380ff39d22ffc2c6baae2ceabd.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/7de12ffce039d4eeafed6ed9b79938c922d6f77e4f36f92d1d9e2e9bb598335f.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/58cfbf0e142c5da96945d6d2a806e9f991479990321315e6afa9f7b5e113f78a.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/fa287bdcc824ea8c06b3982babad854d258bc29388387129553aed570382b10f.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/f64f856a782dfeaca8fe6c5282bf4ff8cdc2e9a041ebaa1e50f7a345520f30b8.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/a4fd2c85fb21a37c80ad56a5a5798db5b7caf600afb12a00e839e6bef9bcb653.jpg)