आखिरी बार आपको कब ऐसा महसूस हुआ था कि हंसते-हंसते आंखों में आंसू आ गये? आखिरी बार कब ऐसा महसूस हुआ कि हंसते-हंसते आपके पेट में दर्द उठ गया है? तो फिर तैयार हो जाइये हंसते-हंसते लोटपोट होने के लिये स्टार प्लस की नई पेशकश के साथ, जो न केवल आपको बल्कि आपके पूरे परिवार को गुदगुदाने वाला है! स्वागत के लिये तैयार हो जाइये, क्योंकि भारत का चहेता परिवार अपनी अजीबोगरीब हरकतों के साथ आपके दरवाजे पर दस्तक देने वाला है। टेलीविजन देखने का मतलब होगा, खिलखिलाना, हंसाना और मुस्कुराना क्योंकि ‘खिचड़ी’ के साथ पारीख परिवार अपना स्थान ग्रहण कर रहे हैं।
तैयार हो जाइये हंस-हंसकर लोटपोट होने के लिये क्योंकि हैट्स ऑफ प्रोडक्शन स्टार प्लस के साथ मिलकर एक ऐतिहासिक शो लेकर आया है, जो परिवार के साथ टेलीविजन देखने का अनुभव दोबारा लेकर आया है। यह नई पेशकश भारत की पसंदीदा रेसिपी को कॉमेडी का और भी तड़का लगाकर पेश करेंगे। जिसमें होगा चुटकीभर हास-परिहास, साथ ही होगा ह्नयूमर का एक ताजा बड़ा चम्मच। खिलखिलाकर हंसिये, क्योंकि टीवी की प्रसिद्ध प्रफुल्ल और हंसा की जोड़ी अपनी ऊटपटंग हरकतों के साथ आपको हंसाने आ रही है।
इस पागलपन को और बढ़ाने के लिये टेलीविजन के जाने-माने सितारे इस शो में कैमियो करेंगे। उनके होने से इस शो का हर एपिसोड आपको उतना ही गुदगुदायेगा।
परिचय का मोहताज नहीं ये परिवार
यह सिटकॉम पारीख परिवार की कहानी है, सात लोगों का यह अजीबोगरीब परिवार किसी के परिचय का मोहताज नहीं है। देखिये, परिवार के बुजुर्ग (अनंग देसाई) को, जिन्हें परिवार में लोग प्यार से बाबूजी बुलाते हैं। जो हर एपिसोड में अपने परिवार के लोगों को पागलपन करते हुए देखकर नाराज होते रहते हैं।
प्रफुल्ल (राजीव मेहता) और हंसा (सुप्रिया पाठक) की मतवाली ऑन-स्क्रीन जोड़ी और अपने आस-पास की चीजों में वह जिस तरह की गड़बड़ करते हैं, उससे बोल्ड होने के लिये तैयार हो जाइये। हालांकि, प्रफुल्ल को लगता है कि वह अंग्रेजी का ज्ञानी है और वह अंग्रेजी का हिन्दी में बहुत ही बुरे तरीके से अनुवाद करता है। वहीं गजरे से प्यार करने वाली उसकी जीवनसंगिनी हंसा वाकई हर किसी को पसंद आती है, जब वह कहती है- ‘हेलो, हाउ आर? खाना खाके जाना हां!’
गॉसिप की महारानी जयश्री (वंदना पाठक) कभी अपना फोन रखती ही नहीं, क्योंकि वह लगातार अपनी मां के साथ बतियाती है और अपनी ननद के साथ मिलकर चालें चलती रहती हे। हंसा का छोटा भाई हिमांशु (जमनादास मजेठिया), जोकि कैटरिंग का बिजनेस चलाता है, वह अपने तकियाकलाम ‘किसी को पता नहीं चलेगा’ से आपको लोटपोट कर देगा। और अंत में परिवार के बच्चे जैकी (अगस्तया कपाड़िया) और चक्की (मिश्री मजेठिया), जोकि परिवार के बड़ों और उनकी हरकतों से परेशान हो गये हैं, आपको बांधे रखेंगे।
इस नये शो के बारे में बताते हुए, प्रोड्यूसर-एक्टर जेडी मजेठिया ने कहा, ‘‘खिचड़ी’ जैसे शो के साथ हम पारिवारिक दर्शकों तक पहुंचना चाहते हैं। यह एक ऐसा शो है जो एकता और परिवार के साथ का जश्न मनाता है। आजकल के एकल परिवार के दौर में, हम संयुक्त परिवार के स्वाद को एक बार फिर परोस रहे हैं। जिस तरह इस शो में परिवार एक-दूसरे से करीब से जुड़े हैं, हम चाहते हैं, हमारे दर्शक भी एक साथ आयें और इस सिटकॉम का मजा लें। ‘खिचड़ी’ जैसे शो के साथ परिवारों को एक सूत्र में बांधना बहुत ही अच्छी बात है।’’
लेखक/निर्देशक/सह-निर्माता आतिश कपाड़िया ने कहा, ‘‘चूंकि, टेलीविजन धीरे-धीरे आक्रामक हो रहा है, ऐसे में यह बहुत अच्छी बात है कि हम एक एक ऐसे परिवार को वापस ला रहे हैं, जो कई अन्य परिवारों के चेहरे पर मुस्कुराहट वापस ले आयेगी। डेली सोप के इस दौर में जो या तो बिखरे हुए परिवार के मामले सुलझाता है, सामाजिक दबाव या फिर व्यक्तिगत मुद्दों को। ऐसे में शोज को ह्नयूमर और साफ-सुथरे पारिवारिक मनोरंजन की सबसे ज्यादा जरूरत थी। फिर, हमें यह अजीबोगरीब परिवार मिला, जोकि अलग-अलग विचारों के बावजूद अनूठे किरदारों में एक साथ हैं, ‘खिचड़ी’ के रूप में।’’
निश्चित सीरीज वाले इस शो में सेलिब्रेटी गेस्ट हैरान कर देने वाले किरदारों में नजर आयेंगे। पहले के कलाकारों के अलावा, मनोरंजन जगत के जाने-माने चेहरे शामिल होंगे, जोकि शो के अलग-अलग एपिसोड में अनदेखे अवतार में होंगे। उन कलाकारों में रेणुका शहाणे डॉन के रूप में, बख्तियर ईरानी ठग के रूप में, दीपशिखा नागपाल डॉक्टर के अवतार में, देबीना बनर्जी होंगी पेंटर के रूप में और कई अन्य कलाकार भी ऐसे ही अवतारों में होंगे।
शामिल हो जाइये, पारीख परिवार के इस पागलपन में ‘खिचड़ी’ के साथ, शनिवार और रविवार, रात 8 बजे, केवल स्टार प्लस पर।
➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.
embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>