/mayapuri/media/post_banners/f10d859b0a31ff4f2a76eb5b94bc705ced5e97212c0550ba1f2a21ec1ae9eeea.jpg)
दिखने में चॉकलेट ब्वॉय जैसा, सबका मन मोहने वाली मुस्कुराहट और ऐसी प्यारी अदायें, जो सबका दिल जीत लें- यह है राधे लाल शुक्ला! मिलिये 21 वर्षीय राधे से, जो स्टार प्लस के आने वाले शो कृष्णा चली लंदन में नजर आयेगा। राधे एक सामान्य लड़का है। इस शो की कहानी कानपुर की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इसमें राधे की कहानी दिखाई गई है, जो दिल से पूरी तरह रोमांटिक है और अपनी प्रेमिका की तलाश कर रहा है।
Gaurav Sareenएक ओर जहां उसकी उम्र के लड़के मनचाहे कॅरियर संबंधित लक्ष्यों को पूरा करने, बड़े-बड़े कारोबारी समूहों में काम करने, मोटी कमाई करने और शानदार जगहों पर पार्टी करने में दिलचस्पी रखते हैं। वहीं, राधे का बचपन से बस एक ही सपना है और वह है ‘शादी करना।‘ वह एक ऐसी लड़की चाहता है, जो उसके साथ बाइक राइड्स पर जाये, चाट और पानी पुरी के मजे ले, शुक्रवार शाम को फिल्में देखने जाये और वैलेंटाइन्स डे मनाये। वह शादी के बाद एक परफेक्ट रोमांटिक जिंदगी का सपना देखता है। वह खुद नौंवी फेल है और कॅरियर को लेकर उसका कोई लक्ष्य नहीं है, लेकिन अपनी होने वाली श्रीमती के सपने को पूरा करने और उसे खुश रखने के लिये वह किसी भी हद तक जा सकता है।
Gaurav Sareen, Saurabh Tewariवह अपने परिवार का सबसे छोटा लड़का है और सबकी आंखों का तारा है। वह परिवार के मामले में बहुत कुछ नहीं कहता है। वह अपनी मासूमियत और आकर्षण से सभी का दिल जीत लेता है। उसे डांसिंग वाले गानों पर डांस करना अच्छा लगता है और 90 के दशक के संगीत का शौकीन है। उसका मानना है कि उसे जिंदगी में सबकुछ मिल गया है- एक अच्छा परिवार, अच्छे दोस्त और एक आराम की जिंदगी। और बस एक बार उसे अपनी होने वाली ‘श्रीमती‘ मिल जाये, फिर उसकी जिंदगी पूरी हो जायेगी।
Gaurav Sareenअपने किरदार के बारे में बताते हुये अभिनेता गौरव सरीन ने कहा, ‘‘ऐसा बहुत कम ही होता है कि किसी को राधे जैसी भूमिका निभाने का मौका मिले। इस किरदार के कई रंग है, जो इसे अधिक दिलचस्प बनाते हैं। वह एक ऐसा शख्स है, जो सपने देखता है, जुनूनी है और अपनी होने वाली पत्नी का दिल जीतने के लिये कुछ भी कर सकता है। इस किरदार की विभिन्न परतें इसे पर्दे पर निभाने के लिये चुनौतीपूर्ण बनाती है, लेकिन मुझे इस भूमिका को निभाने में मजा आ रहा है।‘‘
Gaurav Sareenलेखक और निर्माता सौरभ तिवारी ने कहा, ‘‘मैं स्टार प्लस का बेहद आभारी हूं कि वे ‘कृष्णा चली लंदन‘ जैसा शो दर्शकों के लिये लेकर आये हैं। यह एक ऐसा कॉन्सेप्ट है, जिसकी परिकल्पना मैंने 7 साल पहले तैयार की थी और यह मेरे परिवार में एक असली किरदार द्वारा प्रेरित है। इसलिये यह शो बेहद वास्तविक है और जड़ों से जुड़ा है। मुझे उम्मीद है कि दर्शक इस शो के साथ जुड़ाव बना पायेंगे। यह शो काफी मनोरंजक है और इसकी कहानी कहने की शैली ताजगीपूर्ण है। इस शो के जरिये एक संदेश दिया जा रहा है, जो शो को दर्शकों के लिये अधिक जुड़ाव योग्य बनायेगा।‘‘
कानपुर की गलियों में रहने वाला राधे क्या अपनी परफेक्ट मिसेज को ढूंढ पायेगा? राधे की होने वाली पत्नी कौन होगी? है कोई आपकी नजर में?
स्टार प्लस का नया शो ‘कृष्णा चली लंदन‘ देखिये, 21 मई से, प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार, रात 9 बजे
➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, TwitterऔरInstagram पर जा सकते हैं.
embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)