Advertisment

कल्याणरामण ने मनाया सितारों से भरपूर नवरात्रि का जश्न

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
कल्याणरामण ने मनाया सितारों से भरपूर नवरात्रि का जश्न

कल्याण ज्वेलर्स के चेयरमैन टी एस कल्याणरामण और उनके परिवारों द्वारा केरल में उनके आवास पर नवरात्रि का जश्न मनाया गया। इस समारोह में कैटरीना कैफ, मम्मूट्टी और नागार्जुन जैसे सितारों ने शिरकत की। इस संध्या का सबसे प्रमुख आकषर्ण था पारंपरिक बोमाई कोलू का प्रदर्शन। यह सीढ़ियों पर मूर्तियों (गुड़ियों) को प्रदर्शित करने का एक रिवाज है।

तमिल सिनेमा की जानीमानी हस्तियां पहुंची

इस अवसर पर तमिल सिनेमा की चर्चित हस्तियां जैसे कि प्रभु गणेशन, कार्ति और विक्रम प्रभु भी नजर आयीं। मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के जयराम, मंजु वॉरियर और निविन पॉले भी बोमाई कोलु को अपना श्रद्धा समुन अर्पित करने पहुंचे और जश्न में शरीक हुये।

संगीत उस्ताद पलक्कड़ श्रीराम ने सा रे गा मा से सुर्खियों में आये प्रतिभाशाली युवा सिंगर वैष्णव गिरीश के साथ दर्शकों का मनोरंजन किया। स्पीड पेंटर विकास नायक ने कल्याण ज्वेलर्स के ग्लोबल ब्रांड एम्बेसेडर अमिताभ बच्चन की एक शानदार पोट्रेट बनाई। ये सितारे पारंपरिक परिधान में सजे-धजे थे और सभी ने अपनी पसंदीदा हस्तियों के साथ तस्वीरें खिंचवाईं।

publive-image Vikram Prabhu, Rajesh Kalyanaraman Executive Director Kalyan Jewellers, Prabhu and Karthipublive-image Actor Mammootty and Ramesh Kalyanaramanpublive-image Katrina Kaif and T.S. Kalyanaramanpublive-image Ramesh Kalyanaraman Rajesh Kalyanaraman Actor Mammootty , Katrina Kaif, T.S. Kalyanaramanpublive-image Manju Warrierpublive-image Nivin Pauly, Karthik R and Ramesh Kalyanaramanpublive-image Rajesh Kalyanaraman T .S. Kalyanaraman Chairman Katrina Kaif and Ramesh Kalyanaramanpublive-image Ramesh Kalyanaraman Executive Director Kalyan Jewellers, Katrina Kaif and Rajesh Kalyanaramanpublive-image Vaishnav Girishpublive-image Vikram Prabhu, Karthi and Prabhu
Advertisment
Latest Stories