Advertisment

मुंबई में रखी गयी फिल्म नोटबुक की स्पेशल स्क्रीनिंग

author-image
By Mayapuri Desk
मुंबई में रखी गयी फिल्म नोटबुक की स्पेशल स्क्रीनिंग
New Update

मुंबई के जुहू पीवीआर में फिल्म नोटबुक की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गयी जिसमे फिल्म के डेब्यू स्टार ज़हीर इकबाल और प्रनुतन बहल शामिल हुए. उन्होंने फिल्म के बच्चों के साथ खूब मस्ती की. 'नोटबुक' थाई फिल्‍म 'टीचर्स डायरी' की आधिकारिक रीमेक है। फिल्‍म कबीर (ज़हीर इकबाल) और फिरदौस(प्रनूतन बहल) के इर्द गिर्द घूमती है।

कबीर एक पूर्व सैनिक है जो हाल ही में कश्‍मीर की एक बोट-स्‍कूल में टीचर के रूप में ज्‍वाइन किया है। स्‍कूल में ही एक दिन उसकी नज़र एक नोटबुक पर पड़ती है, वह उसे ले लेता है।  जब कबीर उस नोटबुक को पढ़ता है। तो वह पाता है यह नोटबुक पूर्व शिक्षक फिरदौस की है। फिरदौस इस नोटबुक में अपनी भावनाओं को कैद करने के लिये इस्‍तेमाल करती थी। सीधे शब्‍दों में कहें तो यह उसकी डायरी थी जिसमें वह अपनी भावनाओं को दिन प्रतिदिन लिखा करती थी, जो भी उसने अपने बीते हुए समय में किया था।

जब कबीर इसे पढ़ता है तो वह उस अनजान लड़की से प्‍यार करने लगता है। जिसे उसने कभी देखा भी नहीं है। 'वो बहुत खूबसूरत है लेकिन मैने उसे कभी देखा ही नहीं...प्‍यार हो गया है मुझे उससे जिससे कभी मैं मिला ही नहीं।'  कबीर सोचता है कि 'क्‍या वह कभी उस अनजान चेहरे से मिल पायेगा जिसे वह बेइंतहां माहब्‍बत करने लगा है।' और बांकी फिल्‍म में इसी बात का जवाब देने की कोशिश है।

मुंबई में रखी गयी फिल्म नोटबुक की स्पेशल स्क्रीनिंग

Pranutan Bahl, Zaheer Iqbal

मुंबई में रखी गयी फिल्म नोटबुक की स्पेशल स्क्रीनिंग Zaheer Iqbal

मुंबई में रखी गयी फिल्म नोटबुक की स्पेशल स्क्रीनिंग Pranutan Bahl, Zaheer Iqbal मुंबई में रखी गयी फिल्म नोटबुक की स्पेशल स्क्रीनिंग Pranutan Bahl मुंबई में रखी गयी फिल्म नोटबुक की स्पेशल स्क्रीनिंग Zaheer Iqbal मुंबई में रखी गयी फिल्म नोटबुक की स्पेशल स्क्रीनिंग Pranutan Bahl मुंबई में रखी गयी फिल्म नोटबुक की स्पेशल स्क्रीनिंग Pranutan Bahl, Zaheer Iqbal मुंबई में रखी गयी फिल्म नोटबुक की स्पेशल स्क्रीनिंग Zaheer Iqbal

#Zaheer Iqbal #Notebook #Prnutan Behl
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe