/mayapuri/media/post_banners/2c40cde084d7ad676261e9ad9189532f28012a73e67c59fbc53b2c19f7a1f0fa.jpg)
अपनी अनूठी थीम और विषय-वस्तु के अद्वितीय संयोजन के साथ हॉरर कॉमेडी फ्लिक ‘स्त्री’ बहुत जल्द बड़े परदे पर दस्तक देने के लिए तैयार है। इसी वजह से इस फिल्म की स्टार कास्ट- राजकुमार राव, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना इस फिल्म का प्रमोशन करने के सिलसिले में दिल्ली पहुंचे। अमर कौशिक द्वारा निर्देशित यह फिल्म अभी से लोगों में भयंकर उत्सुकता पैदा कर रही है।
फिल्म की कहानी मुख्यधारा की फिल्मों की स्क्रिप्ट से पूरी तरह से अलग है। कहानी एक चुड़ैल के चारों ओर घूमती है, जो केवल पुरुषों को छेड़ती है और केवल उसके कपड़े के पीछे छिपती है। राजकुमार राव के अपोजिट प्रतिभाशाली श्रद्धा कपूर फिल्म में चुड़ैल का किरदार निभा रही है। सबसे खास बात यह है कि फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है।
यह फिल्म दिनेश विजन के प्रोडक्शन मैडॉक फ्लिम्स और डी2आर फिल्म्स के बैनर के तहत बनाई गई है। फिल्म 31 अगस्त को रिलीज होनेवाली है।
/mayapuri/media/post_attachments/4aaf9f01301aaf7917b4d6503bbfbdfb9c5a3496e2ae714fe681b74bb0a83c99.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/3ccd48a8157aa2f6b8991aaca381ae25df2815e80626e041f5079f62c22d66ee.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/c00657617a79883a62bdead184a873a03291ec815af46c502345e90b4ebb3033.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/f236f38f6bb538a2f6fd6b991eb37bef98a8bf17b14d5a5fad311515227cfa9f.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/d2c1b855bdaaa8cc7e2ac8088e1b12585e4cfc6245a14f21dc99b2633dcef8a6.jpg)