छात्रों ने स्कूल के दीदी और भैया के साथ मनाया रक्षाबंधन का त्योहार By Mayapuri Desk 13 Aug 2019 | एडिट 13 Aug 2019 22:00 IST in फोटो फोटोज़ New Update Follow Us शेयर मुंबई के अग्रणी आईबी वल्र्ड स्कूलों में से एक माउंट लिटेरा स्कूल इंटरनेशनल के छात्रों ने आज अलग तरीके से रक्षाबंधन का त्योहार मनाया। रक्षाबंधन सुरक्षा का प्रतीकहै, छात्रों ने इस अवसर पर स्कूल के सपोर्ट स्टाफ के प्रयासों के लिए उन्हें सम्मान दिया। उन्होंने स्कूल के सपोर्ट स्टाफ के साथ समय बिताकर उनका धन्यवाद किया, जिन्हें बच्चे स्कूल में प्यार सेदीदी और भैया कहकर पुकारते हैं। ये दीदी और भैया बड़े ही प्यार से बच्चों की देखभाल करते हैं। स्कूल में इन्हीं दीदी और भैया के प्रयासों के कारण ही बच्चे अपने आप को सुरक्षित महसूस करते हैं, जो हमेशा चुपचाप बच्चों के इर्द-गिर्द रहकर उन्हें सुरक्षा का अहसास कराते हैं। Students of Mount Litera School International celebrate Raksha Bandhan with the school_s Didis and Bhaiyyas सपोर्ट स्टाफ के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए छात्रों ने स्कूल के 120 दीदी और भैया को मिठाईयां दीं, उन्हें हाथ से बने ग्रीटिंग कार्ड दिए। इनमें सिक्योरिटी गार्ड, हेल्पर और किचन स्टाफ केसदस्य शामिल थे। छात्रों ने उन्हें धन्यवाद दिया, जिनके सतत प्रयासों के कारण बच्चे स्कूल में सुरक्षित महसूस करते हैं। Students of Mount Litera School International celebrate Raksha Bandhan with the school_s Didis and Bhaiyyas इस अवसर पर माउंट लिटेरा स्कूल इंटरनेशनल की हैड मिस मोना सीरवई ने कहा, ‘‘पारम्परिक तौर पर बच्चे भाई बहन रक्षा बंधन का त्योहार मनाते हैं और एक दूसरे की सुरक्षा का वचन देते हैं। हालांकि इस साल हमारे छात्रों ने सुरक्षा की इस अवधारणा को अनूठे तरीके से प्रस्तुत किया और स्कूल में उन दीदी और भैया के प्रति आभार व्यक्त किया जो स्कूल परिसर में बच्चों की सुरक्षा और कल्याण को सुनिश्चित करते हैं। छात्रों ने व्यक्तिगत रूप से उनके साथ समय बिताया, स्टाफ के हर सदस्य को ग्रीटिंग कार्ड दिए। इस तरह की पहलों के द्वारा बच्चे अपने दायरे से बाहर जाकर सोचते हैं और उन्हें अपनी सांस्कृतिक जड़ों के साथ मजबूती से जुड़ने का अवसर मिलता है।’ Students of Mount Litera School International celebrate Raksha Bandhan with the school_s Didis and Bhaiyyas #raksha bandhan #Didis and Bhaiyyas #Mount Litera School International हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article