Advertisment

मुंबई में रखी गयी 'शुभ मंगल सावधान' की सक्सेस पार्टी फिल्म की पूरी कास्ट हुई शामिल

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
मुंबई में रखी गयी 'शुभ मंगल सावधान' की सक्सेस पार्टी फिल्म की पूरी कास्ट हुई शामिल

हाल ही में रिलीज़ हुई कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' ने बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ते में 30 करोड़ का बिसनेस कर लिया है। इसी के लिए इस फिल्म की टीम ने मंगलवार को मुंबई में उनकी फिल्म की सफलता का जश्न मनाया। जहाँ फिल्म की पूरी कास्ट आयुष्मान खुराना, ताहिरा कश्यप, अपारशक्ति खुरान, भूमि पेडणेकर, कृष्णा लुल्ला, श्रीराम राघवन और आनंद एल राय इस सक्सेस पार्टी में शामिल हुए। इस फिल्म में आयुष्मान प्रमुख किरदार निभाता है जो कि जेंट्स प्रॉब्लम से पीड़ित है। उनकी पिछली फिल्म रिलीज 'बरेली की बर्फी' के साथ भी इस रोल को निभाने में सफल रहे हैं। हाल ही के दिनों में अभिनेत्री ‘भूमि’ ने शायद सबसे अच्छी शुरुआत की है। ‘दम लगा के हईशा' के बाद 'शौचालय: एक प्रेम कथा' और 'शुभ मंगल सावन' के साथ उन्होंने हिट की हैट्रिक पूरी की है। आनंद एल राय ने इस उद्यम के लिए ईरस प्रोडक्शन हाउस से कृष्णा लुल्ला के साथ हाथ मिला लिया है। उनके पिछले फिल्म 'हैप्पी भाग जायगी' ने भी अच्छा बिसनेस किया था। आनंद एल राय अपनी पत्नी के साथ समारोह के लिए पहुंचे। जो इस फिल्म के निर्माताओं में से एक हैं।

publive-image Anand L Raipublive-image Krishika Lullapublive-image Sriram Raghavanpublive-image Aparshakti Khuranapublive-image Ayushmann Khurranapublive-image Harshvardhan Ranepublive-image Ayushmann Khurrana, Bhumi Pednekarpublive-image Ayushmann Khurrana, Tahira Kashyappublive-image Bhumi Pednekarpublive-image Bhumi Pednekar, Anand L Rai, Krishika Lulla, Ayushmann Khurrana
Advertisment
Latest Stories