New Update
/mayapuri/media/post_banners/8f68fb680b1581c9a971dd7c25345ae7924485b06869a65560900fb37a32b74f.jpg)
विद्या बालन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'तुम्हारी सुलु' के प्रमोशन में बिजी हैं. इस दौरान वो फिल्म के प्रमोशन के लिए भुज के रण उत्सव में शामिल हुई. इस दौरान विद्या से मिलने वालो का हुजूम उमड़ आया. ऐसे में विद्या ने चांदनी रात में नंगे पैर रेत पर सैर की. बड़ी बात ये है कि इस उत्सव में शामिल होने के लिए विद्या को गुजरात टूरिज्म की ओर से वहीं शानदार टेंट रहने के लिए दिया गया जिसमें पीएम मोदी रुकते हैं. ये बेहद शानदार टेंट है, इसमें एक लिविंग रूम है और दो बेडरूम. ये टेंट पूरी तरह से बुलेट प्रूफ है. फिल्म के प्रमोशन के साथ-साथ विद्या ने इस उत्सव में जमक मस्ती भी की. ये फिल्म 17 नवंबर को रिलीज होने वाली है
/mayapuri/media/post_attachments/70f520fd76c18578609ee7624ffa606e83944129de37c9dbce438f80ceea8d1f.jpg)
Vidya BalanLatest Stories
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)