/mayapuri/media/post_banners/67443c1305ec76d26fb60898f217d5361b35178052db98b184ec1d456974b5a2.jpg)
एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन की नई फिल्म ‘रिबन’ रिश्तों को जोड़ने की कहानी है। इस फिल्म का ट्रेलर कल्कि और सोशल मीडिया के लोकप्रिय अभिनेता सुमित व्यास ने मुंबई में मंगलवार को लॉन्च किया। फिल्म ‘रिबन’ की कहानी एक ऐसे विषय पर आधारित है जिसके बारे में समाज में अभी जागरूकता नहीं आई है। इस फिल्म की कहानी एक ऐसे प्रेमी जोड़े पर आधारित है जो शादी करते हैं और फिर जब उन्हें पहला बच्चा होता है तो किस प्रकार उनका जीवन बदल जाता है। दोनों भी काम करने के कारण किस प्रकार बच्चों पर ध्यान दे रहे हैं इसको बताया गया है।
फिल्म में दिखाया काम करने वाले जोड़े का जीवन
इसके अलावा जब कल्कि उनके ऑफिस में मैटरनिटी लीव के लिए अप्लाई करती है तो किस प्रकार उनका बॉस और कंपनी का नजरिया उनके प्रति बदलता है। वह सभी बातें इस फिल्म में दिखाई गई है। वही इस फिल्म में यह भी दिखाया गया है कि बच्चा होने के बाद जब मां ऑफिस ज्वाइन करती है तो कैसे उनके ऑफिस का नजरिया उनको लेकर बदला हुआ होता है। यूं कहे तो इस फिल्म में शहरी भाग दौड़ के बीच किस प्रकार काम करने वाले जोड़े का जीवन होता है उसे दर्शाया गया है।
/mayapuri/media/post_attachments/2fe5ab1889088166897f629f184645704be260728eacdf1c696f54e5e42ba4c5.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/eb7c94800d7751b28e16b7a72a673dcbcac9a655a1ac1bc2d673c38489cde2bc.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/9bbd1a6f3a0eb6e87ce917435eaeb7c3492ed7cd739a27988d4b3c7e8193389b.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/e7f0a6af471dfd4ff88baab8529aa5f119d86f20962c02eb527b3d3c8f72274c.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/98cfcb68f39b0947a5f1c07015c0fc21602b1bab22cd6738d8062bf89a9151a5.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/d516f85ee4a6e81cc223a8143e6bc8c19ea2feabe5804df2d3c071e04163dc89.jpg)