Advertisment

फायर सेफ्टी प्रोडक्ट ‘Thro’ और ‘F-Protekkt’ के लॉन्च में शामिल हुए सुनील शेट्टी

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
फायर सेफ्टी प्रोडक्ट ‘Thro’ और ‘F-Protekkt’ के लॉन्च में शामिल हुए सुनील शेट्टी

पुणे बेस्ड स्टार्ट-अप कंपनी ने हाल ही में एक फायर सेफ्टी प्रोडक्ट को लॉन्च किया है। इस मौके पर बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी भी मौजूद थे। इस मौके पर सुनील शेट्टी ने इस प्रोडक्ट के बारे में लोगों को जानकारी दी। आपको बता दें कि ये फायर सेफ्टी प्रोडक्ट घरों और गाड़ियों में इस्तेमाल किया जा सकता है।

सुनील शेट्टी ने कहा, “रील लाइफ में आग से लड़ना असल जिंदगी में आग से लड़ने से बहुत अलग है। फिल्म सेट पर, हमारे पास हमेशा विशेषज्ञ होते हैं जो जानते हैं कि आग पर कैसे नियंत्रण किया जाए। थ्रो और एफ-प्रोटेकैट वास्तविक जीवन में विशेषज्ञ हैं और आपके घर या आपके कार के इंजन में आग लगने पर काम आ सकते हैं। '

बता दें कि ये प्रोडक्ट गाड़ियों के बोनट के अंदर लगाया जाएगा। कंपनी का कहना है कि ये ये प्रोडक्ट पूरी तरह से सुरक्षित है और गाड़ियों में बड़ी आसानी से लगाया जा सकता है। इसकी कीमत बाजार में 10,500 रुपए होगी और ये 5 साल तक इस्तेमाल किया जा सकता है।

फायर सेफ्टी प्रोडक्ट ‘Thro’ और ‘F-Protekkt’ के लॉन्च में शामिल हुए सुनील शेट्टी Anirban Sarkar, Suniel Shetty, Rajiv Mitraफायर सेफ्टी प्रोडक्ट ‘Thro’ और ‘F-Protekkt’ के लॉन्च में शामिल हुए सुनील शेट्टी Suniel Shettyफायर सेफ्टी प्रोडक्ट ‘Thro’ और ‘F-Protekkt’ के लॉन्च में शामिल हुए सुनील शेट्टी Suniel Shettyफायर सेफ्टी प्रोडक्ट ‘Thro’ और ‘F-Protekkt’ के लॉन्च में शामिल हुए सुनील शेट्टी Suniel Shetty

Advertisment
Latest Stories