Advertisment

‘कॉमेडी दंगल’ में फिल्म ‘पोस्टर बॉयज’ को प्रोमोट करने पहुंचे श्रेयस तलपड़े और सनी देओल

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
‘कॉमेडी दंगल’ में फिल्म ‘पोस्टर बॉयज’ को प्रोमोट करने पहुंचे श्रेयस तलपड़े और सनी देओल

एंड टीवी के नए कॉमेडी शो ‘कॉमेडी दंगल’ में अपनी आने वाली फिल्म ‘पोस्टर बॉयज’ को प्रोमोट करने पहुंचे श्रेयस तलपड़े और सनी देओल यहाँ उन्होंने दर्शकों के साथ अपनी फिल्म के बारे में बात की साथ ही इस शो में होने वाले एक्ट को खूब एन्जॉय भी किया. इस शो का खास पल वो रहा जब अनु मलिक ठाकुर और भारती सिंह गब्बर बनकर सबको हँसाया साथ सनी देओल ने भाभी बनी भारती को अपने स्टाइल में सब्जी बेचना सिखाया यही नहीं भारती ने श्रेयस तलपड़े और सनी देओल को कुछ डांस स्टेप्स भी सिखाये. ‘पोस्टर बॉयज’ श्रेयस तलपडे की बतौर निर्देशक पहली फिल्म है जिसमे काफी समय बाद सनी और बॉबी एक साथ नजर आयेंगे. तो देखना भूलिए कॉमेडी दंगल का यह सबसे मनोरंजक एपिसोड शनिवार और रविवार रात 9 बजे सिर्फ एंड टीवी पर

publive-image Sunny Deol and Shreyas Talpadepublive-image Bharti Singh, Anu Malik, Sunny Deol, Shreyas Talpadepublive-image Mubeen Saudagar, Bharti Singh, Sunny Deol Shreyas Talpadepublive-image Sunny Deol, Bharti Singhpublive-image Mubeen Saudagar, , Shreyas Talpade, Bharti Singh, Sunny Deol, Anu Malik
Advertisment
Latest Stories