Advertisment

जे.डब्ल्यू. मैरियट में सनी लियॉन ने लॉन्च किया मिनरल वाटर ‘जल’

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
जे.डब्ल्यू. मैरियट में सनी लियॉन ने लॉन्च किया मिनरल वाटर ‘जल’

बीते रोज़ सनी लियोन ने जे.डब्ल्यू. मैरियट जुहू में नैचुरल मिनरल वाटर ‘जल’ को लॉन्च किया। इस दौरान कार्यक्रम की मेजबानी करते हुए रेडियो मिर्ची 98.3 एफ.एम. के आर.जे. सुरेन ने जहां लोगों का मनोरंजन किया वहीं इस दौरान टोरके फार्मास्यूटीकल प्रा. लि. के एम.डी. व फिल्मी कीड़ा प्रोडक्शन प्रा. लि. के चेयरमैन पी.एस. चटवाल की बायोग्राफी की एक वीडियो के माध्यम से जानकारी दी गई। सनी ने ‘जल’ प्रोडक्ट के बारे में जहां मीडिया को जानकारी दी वहीं कहा कि आज के समय में पानी को बचाना अति महत्वपूर्ण है। वहीं चटवाल ने बताया कि ‘जल’ नैचुरल मिनरल वाटर लोगों को शुद्धता प्रदान करेगा और उनके स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होगा।

publive-image Sunny leonepublive-image Sunny leonepublive-image Sunny leonepublive-image Sunny leonepublive-image Sunny leonepublive-image Sunny leonepublive-image Sunny leonepublive-image Sunny leonepublive-image Sunny leone
Advertisment
Latest Stories