Advertisment

‘कॉमेडी हाई स्कूल’ के प्रीमियर एपिसोड में शामिल होंगे सलमान खान

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
‘कॉमेडी हाई स्कूल’ के प्रीमियर एपिसोड में शामिल होंगे सलमान खान

नए मनोरंजन चैनल डिस्कवरी जीत पर एक जोरदार धमाके के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि इस चैनल के नए शो ‘कॉमेडी हाई स्कूल’ का भव्य प्रीमियर होने जा रहा है। इस शो को राम कपूर होस्ट करेंगे। 17 फरवरी से रात 9 बजे के प्राइमटाइम पर शुरू होने जा रहे इस वीकली शो के ओपनिंग एपिसोड में बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान स्पेशल गेस्ट बनकर पहुंचेंगे। इस शो में ऐसे जबर्दस्त एक्ट्स पेश किए जाएंगे जो सभी को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देंगे।

Advertisment

‘कॉमेडी हाई स्कूल’ एक नॉन-फिक्शन शो है जिसमें समाज, संस्कृति, शिक्षा, ताजा घटनाक्रमों को बेहद हल्के-फुल्के अंदाज में पेश किया गया है। इसे एक क्लासरूम का सेटअप दिया गया है। यह एक साफ-सुथरा कॉमेडी शो है जिसमें थीम आधारित एपिसोड्स होंगे। इसमें हर हफ्ते जानी-मानी सेलिब्रिटीज अलग-अलग अवतारों में पहुंचेंगी। कोई एज्युकेशन इंस्पेक्टर बनकर आएगा तो कोई एडमिशन के इच्छुक विद्यार्थियों के पैरेंट्स के रूप में नजर आएंगे। राम कपूर के अलावा इस शो में गोपाल दत्त, पारितोष त्रिपाठी, कृष्णा भट्ट, जसमीत भाटिया और दीपक दत्ता जैसे कलाकार भी शामिल हैं।

इस अवसर पर सलमान खान ने कहा, ‘‘मैंने कॉमेडी हाई स्कूल की शूटिंग करते हुए शानदार वक्त गुजारा। यह एक क्लीन कॉमेडी शो है जो बड़ा मजेदार है लेकिन साथ ही यह मर्यादा नहीं लांघता। मुझे इस शो में आकर एक पल के लिए भी अजीब नहीं लगा।’’ इस शो के कलाकारों को लेकर सलमान खान कहते हैं, ‘‘राम कपूर और गोपाल दत्त जैसे एक्टर्स का अपना स्टाइल है जिसे टेलीविजन पर इससे पहले ज्यादा नहीं टटोला गया। मुझे लगता है कि यह शो देश के लोगों से गहराई से जुड़ जाएगा।’’

इस मौके पर सलमान खान कई बार हंसते-हंसते जमीन पर लोटते नजर आएंगे, साथ ही अपने अजीबोगरीब कमेंट्स से दर्शकों को खूब गुदगुदाएंगे। इस दौरान सलमान करवा चौथ एक्ट और दीदी तेरा देवर दीवाना एक्ट भी पेश करेंगे जो यकीनन दर्शकों को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देंगे।’’

publive-image Salman khanpublive-image Ram Kapoor, Salman khanpublive-image Ram Kapoor, Salman khanpublive-image Ram Kapoor, Salman khan


➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए  www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज  width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>

'>Facebook, TwitterऔरInstagram पर जा सकते हैं.embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>

Advertisment
Latest Stories