/mayapuri/media/post_banners/9bfb5df5ff6655ef6bfbac50367acca7449ad6c121ce8dc9220c8550f306c7be.jpg)
हाल ही में गोरेगाँव स्थित रेडिसन में पिनाकल फेम अवार्ड्स 2018 शानदार रूप से सम्पन्न हुआ। इस का आयोजन माँ2मॉम एवं गोरेगाँव हाइवे पल्स ने किया। इसकी आयोजक माँ2मॉम की फाउंडर ज्योति अग्रवाल ने कहा कि इसमें जूरी द्वारा उन्ही विजेताओं को चुना गया जो इसके हकदार थे, किसी किस्म की सौदेबाजी नही हुई है। गोरेगाँव हाईवे पल्स की फाउंडर अनुश्री चटर्जी ने इनका समर्थन किया। ज्यूरी में हेमंग भट्ट, अजोय बालकृष्ण, इरा टाक, डॉ समीर दलवई, कनिका पाल, राधा शाह और हवोवि भगवागर थे।
सोच सयानी, पूरबी नाहा, संजय डोगरा, सब-इंस्पेक्टर किरण सेठी को लेडी सिंघम के रूप में एवं अन्य तकरीबन 70 लोगों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बॉलीवुड से भी कई लोग जैसे एक्ट्रेस सुप्रिया रैना शुक्ला, श्रुति शेठ, चंदन आनंद, वर्तिका चौहान, अमृत कश्यप, गायिका पामेला जैन व मशहूर शेफ हरपाल सिंह (नमक शमक फेम) शामिल हुए। साथ ही कथाकार महक मिर्ज़ा प्रभु, स्वराज सिंह, कवि रविचन्द पुनिया, निधि मौड़गिल, पामेला जैन, सौमित्र देव बर्मन, नृत्यांगना ऋतु मानेक एवं मधुमिता चक्रबर्ती ने स्टेज पर जान डाल दी विशेषकर स्नेह कला केंद्र की महिलाओं ने।
पिनाकल फेम अवॉर्ड्स 2018 PIFA के जरिये सोशल संदेश भी दिया गया जो मानसिक रोगों, सेव आरे, और ज़बरदस्ती देह व्यापार के बारे लोगों को जागरूक बनाता है। इसके लिये पिफ़ा PIFA रेस्क्यू फाउंडेशन, बाइपोलर इंडिया एवं आई एम वारियर के संग ज़रूरी कदम उठा रही है। छायाकार : रमाकांत मुंडे
/mayapuri/media/post_attachments/af5167b4e30e08e5c9b94329a11d4bbce3980a5a690e1cf19a665153510990a5.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/70df9aaab3f5eef165e44b0b2b790f6589de6b56727096088d0eccf94fa48abc.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/d37397ea9a64dda312640c30430a8d47ffa4f12b736820e65c3dbdcafb7e61e8.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/7a3f37eea81aecab608d21148e66ba0fefcc3d2d4573c4d600eb2397295c008c.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/784b3983d5bcd059a1e6c22a05a4680996e9649051871ff0214bf5ab79e275d6.jpg)