Advertisment

मीडिया कर्मियों से SWA स्क्रीन राइटर एसोसिएशन की अब तक की सबसे बड़ी मांग! क्या अब मीडिया देगा राइटर्स की लड़ाई में साथ।

मीडिया कर्मियों से SWA स्क्रीन राइटर एसोसिएशन की अब तक की सबसे बड़ी मांग! क्या अब मीडिया देगा राइटर्स की लड़ाई में साथ।
New Update

'बड़े अवार्ड शो में फिल्म फेयर या किसी और फंक्शन में राइटर्स को अवार्ड तो देते हैं पर उन्हें कुछ बोलने नही देते। उन्हें म्यूट कर देते हैं'। जी हा यही अल्फाज हैं swa स्क्रीन राइटर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट रॉबिन भट्ट का। हाल ही में हुए swa अवार्ड के प्रेस मीट पर मीडिया कर्मियों के सामने रोबिन भट्ट ने लेखकों के लिए इंडस्ट्री से होनेवाले दुर्रव्यवहार के बारे में बात की और मीडिया कर्मियों से की एक बड़ी गुजारिश।

स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन ने अपनी आवाज को और बुलंद करने के लिए मीडिया वालो से मदद मांगी हैं। उन्हें लगता हैं कि मीडिया भी किसी इवेंट पर राइटर्स को कोई सवाल नही पूछते। डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और एक्टर के अलावा इवेंट पर राइटर्स को कोई नहीं पूछता। रोबिन भट्ट और swa राइटर्स का यही कहना हैं।

Swa ने आखिरकार अब मीडिया से की ये बड़ी मांग!

swa अवार्ड के प्रेस मीट पर राइटर जामा हबीब और मनीषा कोरडे ने कहा कि' हम इसी दुखड़े को रोरहे हैं इतने सालो से कि किसी भी प्रेस कॉन्फ्रेंस पर राइटर्स के लिए कोई सवाल नही आता। हम बस इतना कहेंगे की आप भी उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राइटर्स को ढूंढिए न प्लीज । मैं आपसे विनती कर रहा हु। आप लोग हमारी मदद कर सकते हैं आप राइटर्स से पूछिए कहानी क्या हैं वो किरदार कैसे बना वो आप राइटर्स से पूछिए, प्रोड्यूसर से क्यों पूछते हैं, दूसरे से क्यों पूछते हैं।'

अवार्ड फंक्शन में बोलने नही दिया जाता हैं!

राइटर्स को इंडस्ट्री में सही अधिकार मिले, उन्हें अवार्ड फंक्शन में सबके सामने सम्मान मिले उन्हें भी उनकी मेहनत कें दम पर पहचान मिले। हमने सभी बड़े लोगो से बार बार बिनती की, फिल्म फेयर, इंडियन एक्सप्रेस और तमाम बड़े प्लेटफॉर्म पर बात की हमने उन्हें लेटर्स भी भेजे, लेकिन कोई बात नही सुनी गई। यहां तक की अवार्ड घर पर भेज दिए जाते थे ताकि फंक्शन पर कुछ कह न सके। हमे टेक्निकल अवॉर्ड्स की कैटेगरी में डाल दिया गया। जबकि हमारा क्रिएटिव का काम हैं जिस तरह डायरेक्टर,प्रोड्यूसर और एक्टर को क्रिएटिव कैटेगरी में रखा जाता हैं। हमारा भी उसी में रखे। हम कोई मशीन नही हैं जो टेक्निकल कैटेगरी में आए।

आपको बता दे की 27 फरवरी को swa अवॉर्ड के विनर्स की घोषणा हो जाएगी। ये अवॉर्ड फंक्शन ऑनलाइन किया जाएगा जिसे होस्ट करेंगे स्वानंद किरकिरे और टिस्का चोपड़ा। अवार्ड देने केलिए मौजूद होंगे बॉलीवुड और टीवी की दुनिया की तमाम बड़ी हस्तियां जैसी की डायरेक्टर मीरा नायर, ऑस्कर अवॉर्ड विनर रसूल कुकुटी, शिवाजी साटम, दिलीप जोशी और एक्टर प्रतीक गांधी।

#SWA #Screenwriters Association #SWA Screenwriters Association
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe