Advertisment

मुंबई में रिलीज़ हुआ फिल्म मुल्क का ट्रेलर

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
मुंबई में रिलीज़ हुआ फिल्म मुल्क का ट्रेलर

बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर, तापसी पन्नू, आशुतोष राणा, प्रतीक बब्बर, रजत कपूर और मनोज पाहवा स्टारर निर्देशक अनुभव सिन्हा की फिल्म 'मुल्क' का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। यह ट्रेलर मुंबई के जुहू पीवीआर में लॉन्च हुआ जहाँ तापसी के साथ पूरी कास्ट और क्रू शामिल हुई। 'मुल्क' एक ऐसे मुस्लिम परिवार की कहानी है, जिसके सर पर देशद्रोह का आरोप लगा है। देश हुए आतंकवादी हमले में एक मुस्लिम परिवार के बेटे (प्रतीक बब्बर) के शामिल होने की आशंका के बाद पुलिस उसे गिरफ्तार कर लेती है। इसके बाद पूरे परिवार को इस शर्मनाक देशद्रोह के आरोप को झेलना पड़ता है।

तापसी और आशुतोष राणा के कोर्ट सीन के डायलॉग बेहद प्रभावी हैं

फिल्म में परिवार के मुखिया का किरदार निभा रहे ऋषि कपूर तय करते हैं कि परिवार पर देशद्रोह का लगा यह कलंक वह मिटा कर रहेंगे और शुरू होता है, इस परिवार का संघर्ष। परिवार को लोग पाकिस्तान चले जाने के ताने मारते हैं, सामाजिक तानों से परेशान परिवार अपना सम्मान वापस पाने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाता है। तापसी पन्नू फिल्म में इस परिवार की वकील की भूमिका में नजर आ रही हैं। आशुतोष राणा विपक्ष के वकील हैं के किरदार में हैं। फिल्म की कहानी उत्तर प्रदेश के लखनऊ और बनारस की पृष्ठभूमि पर है। ट्रेलर में तापसी और आशुतोष राणा के कोर्ट सीन के डायलॉग बेहद प्रभावी हैं।

publive-image Anubhav Sinhapublive-image Taapsee Pannu, Anubhav Sinhapublive-image Rajat Kapoorpublive-image Taapsee Pannupublive-image Deepak Mukut, Taapsee Pannu, Anubhav Sinha, Rajat Kapoorpublive-image Taapsee Pannu, Anubhav Sinha, Rajat Kapoorpublive-image Taapsee Pannupublive-image Rajat Kapoorpublive-image Indraneil Sengupta, Deepak Mukutpublive-image Trailer launch of film Mulkpublive-image Trailer launch of film Mulkpublive-image Indraneil Senguptapublive-image Anubhav Sinhapublive-image Ashrut Jain

Advertisment
Latest Stories