Advertisment

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पहला धारावाहिक जिसने स्टेचू ऑफ़ यूनिटी पर की शूटिंग  उड़ाई पतंग, की मस्ती 

author-image
By Mayapuri Desk
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पहला धारावाहिक जिसने स्टेचू ऑफ़ यूनिटी पर की शूटिंग  उड़ाई पतंग, की मस्ती 
New Update

जेठालाल ने सभी गोकुलधाम वासियों को स्तम्भित कर दिया।  उसने सभी को निमंत्रण दिया कि वे उसके साथ वडोडरा चलें और स्टेचू ऑफ़ यूनिटी पर हो रहे पतंगबाजी के त्यौहार में भाग लें।  इसमें विदेशों से बहुत सारे लोग अलग अलग तरह की रंग बिरंगी पतंगे उड़ायेंगे।

publive-image Women Of Gokuldham In Vadodra

सभी उत्साहित हैं और अपनी अपनी तैयारियों में लग जाते हैं। वहां पहुंच कर सभी ने  स्टेचू ऑफ़ यूनिटी के आमने खड़े होकर पटेल जी को अपना सम्मान दिया।  मंदार चंदवरकर ने कहा, 'नरेंद्र मोदी जी द्वारा बनवाया गया स्टेचू ऑफ़ यूनिटी हमारे लिए गर्व का चिन्ह है। मुझे यहां आकर जितना मान मिला है   गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ। ' जिसपर श्याम पाठक ने कहा, 'बहुत ही खूबसूरत अनुभव था। तारक मेहता का उल्टा चश्मा पहला टीवी शो है जिसने स्टेचू ऑफ़ यूनिटी पर शूट किया है। ये हमारे लिए गर्व की बात है।'

publive-image Gokuldham Members

इस कहानी में जेठालाल का एक मित्र उन्हें व गोकुलधाम के सभी सदस्यों को वडोडरा में स्टेचू ऑफ़ यूनिटी को देखने और वहां पर होने वाले विशेष  पतंगबाजी के त्यौहार का आनंद लेने के लिऐ आमंत्रित करता है।  दिलीप जोशी के अनुसार वहां पहुंचकर वे सब लोग जैसे उस स्टेचू के फैंस बन गए थे।

publive-image Patangbaazi Infrom Of Statue Of Unity

'हम सभी बहुत खुश थे।  पर शूटिंग करते समय बहुत लोगों की भीड़ इकठ्ठी हो गई थी लेकिन अंत में सब कुछ बहुत ही अच्छी तरह से हो गया था ,' असित कुमार मोदी ने कहा । अम्बिका रंजंकर अमरीका में स्टेचू  ऑफ़ लिबर्टी देख चुकी हैं और उनको भारत में स्टेचू ऑफ़ यूनिटी पर लोगों में उसी तरह का उत्साह, भाईचारा और गर्व का भाव देखने को मिला जिसने उनका दिल खुशी से भर दिया ।

publive-image Sodhi, Popat & Taarak

तन्मय वेकरिया के लिए तो जैसे ये ट्रिप एक पिकनिक की तरह था  उनके अनुसार ये मोन्यूमेंट केवल गुजरात ही नहीं पर पूरे भारत के लिए गर्व व सम्मान का विषय है। सभी लोग हेलीकाप्टर में बैठ कर नर्मदा डैम और स्टेचू ऑफ़ यूनिटी को ऊपर से देखने के लिए गए।

publive-image Dilip Joshi With Asit Kumarr Modi

#Dilip Joshi #Asit Kumar Modi #Makar Sankranti special #Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe