भारत में मीटू मूवमेंट की शुरुआत करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता अपनी लड़ाई बीच में ही छोड़कर अमेरिका के लिए रवाना हो चुकी हैं. उन्होंने दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकरपर उत्पीड़न का आरोप लगाया था. तनुश्री ने 10 साल पहले हुए यौन उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाई, जिसके बाद कई अन्य महिलाओं ने भी अपनी आपबीती सुनाई.
बता दें कि मुंबई पुलिस ने तनुश्री दत्ता द्वारा नाना पाटेकर के खिलाफ दर्ज कराई गई प्राथमिकी के संबध में अपनी जांच शुरू कर दी थी. तनुश्री ने भारतीय दंड संहिता की धारा 353 और 503 के तहत नाना पाटेकर, कोरियोग्राफर गणेश आचार्य, फिल्म निर्माता समी सिद्दीकी और निर्देशक राकेश सारंग के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी.