Advertisment

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में गोकुलधाम वासी बन गए पौराणिक पात्र 

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में गोकुलधाम वासी बन गए पौराणिक पात्र 

गोकुलधाम में गणपति बप्पा के आने पर टप्पू सेना ने सभी को ये चेतावनी दे डाली कि या तो सभी रहवासी पूजा के लिए किसी पौराणिक पात्र के रूप में आएं या फिर उन्हें एक लाख का फाइन भरना पड़ेगा।

पैसा बचाने के लिए सभी ने ये शर्त मान ली और अंत में सभी ने एक मस्ती, मनोरंजन व आमोद प्रमोद की एक सुनहरी यादगार रात संजो ली। पोपट नारद मुनि बन कर आया,  बबिता दुर्गा मां, गोगी हनुमान,रोशन भारत माता, डॉ हाथी लाफिंग बुद्धा, टप्पू कृष्ण, दया लक्ष्मी, चम्पक ब्रह्मा, भिड़े शंकर भगवान, व माधवी सरस्वती बनकर स्टेज पर आये।  हर कोई किसी न किसी पौराणिक पात्र के रूप में ही आया।

'ये एक बहुत ही मजेदार ट्रैक है। कलाकारों को पौराणिक पात्र बनने में  मजा आया और मेकअप आर्टिस्ट को इनका मेकअप करके इनका रूप बदलने में पूरा आनंद आया। क्योंकि ये गणेश जी के आगमन का आयोजन था इसलिए पौराणिक पात्रों का ट्रैक बिलकुल सही था। हमारे शो के लिए ये एक नया अनुभव था,' इस शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के क्रियेटर व निर्माता असित कुमार मोदी ने कहा।

publive-image Popat Narad Munipublive-image Disha as Lakshmi Jipublive-image Dr Hathi as Laughing Buddhapublive-image Gogi as Hanuman Ji
Advertisment
Latest Stories