Advertisment

मुंबई में लॉन्च हुआ फिल्म 'मिस्टर कबाड़ी' का टीजर पहुंचे कई सितारे

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
मुंबई में लॉन्च हुआ फिल्म 'मिस्टर कबाड़ी' का टीजर पहुंचे कई सितारे

जाने-माने सुपरहिट एक्टर ओमपुरी के दुनिया छोड़ने के बाद भी उनके दर्शकों को फिल्म' ट्यूबलाइट' में उन्हें बड़े पर्दे पर देखने का मौका मिला और अब उनकी आखरी फिल्म उनकी पहली पत्नी सीमा कपूर द्वारा निर्देशित व्यंगात्मक सिचुवेशनल कॉमेडी फिल्म 'मिस्टर कबाड़ी' जल्दी ही दर्शकों को देखने को मिलेगी। फिल्म ने निर्माता अनूप जलोटा, राकेश गुप्ता, दिनेश गुप्ता और ओम छंगाणी है।

फिल्म 'मिस्टर कबाड़ी' का टीज़र का भव्य कार्यक्रर्म मुंबई के अँधेरी (वेस्ट) में दी व्यूज में बुधवार 12 जुलाई 2017 को रखा गया था। जहाँ पर भजन सम्राट अनूप जलोटा, अन्नू कपूर, सीमा कपूर, कशिश वोरा, बृजेन्द्र काला,विनोद निस्चल,पल्लवी और मुख्य अतिथि दिव्या दत्ता, तलत अज़ीज़, रंजीत कपूर द्वारा टीज़र बड़े धूमधाम के साथ रिलीज़ किया गया।

फिल्म 'मिस्टर कबाड़ी' में अन्नू कपूर ने मिस्टर कबाड़ी’ का किरदार निभाया है। इसकी निर्देशिका सीमा कपूर है, जोकि इसके पहले बतौर निर्देशक व लेखक दिव्या दत्ता स्टारर फिल्म 'हाट द वीकली बाजार' और बतौर लेखिका नाना पाटेकर स्टारर फिल्म 'अभय'को लेकर काफी चर्चा में रही है और जिसके लिए उनकी काफी सहराहना हुई और कई अवार्ड मिले। इसके अलावा कई फिल्मों, धारावाहिको, डोक्युमेंटरी फिल्म,विज्ञापन फिल्मों का निर्माण,निर्देशन और लेखन किया है। फिल्म 'मिस्टर कबाड़ी' के बारे में सीमा कपूर कहती है,'व्यंगात्मक सिचुवेशनल कॉमेडी फिल्म है। इसमें यह दिखाया गया है कि जब एक कबाड़ी अमीर बन जाता है।तो वह अपने को अमीरों की तरह लगने के लिए किस तरह की फन्नी हरकते करता है। चाहे कपडे पहनने में, अलग तरह बोलने में और अपने बिज़नेस को बढ़ाकर या गलत बताकर उसको छुपाने के लिए क्या क्या करता है। उसीको दिखाया गया है।इसमें सभी बड़े और टैलेंटेड एक्टर है। फिल्म बहुत ही अच्छी बनी है। यह लोगों को जरूर पसंद आएगी।'

फिल्म में कुल पांच गाने है। इसमें संगीत राज- प्रकाश,अली गनी का है।फिल्म ने निर्माता अनूप जलोटा, राकेश गुप्ता, दिनेश गुप्ता और ओम छंगाणी है। इसका लेखन- स्क्रीनप्ले- निर्देशन सीमा कपूर किया है। इसमें सिनेमेटोग्राफी विजय पी वरूदे का है और इसके एडिटर संजीब दत्ता है। इसके मुख्या कलाकार ओमपुरी, अन्नू कपूर, सारिका, विनय पाठक, राजवीर सिंह, कशिश वोरा, ब्रजेन्द्र काला इत्यादि है। यह फिल्म अगस्त 2017 में रिलीज़ होगी।

publive-image Vinod Nischal, Om Chhangani, Anup Jalota, Talat Aziz, director Seema Kapoor, Annu Kapoor, Divya Dutta, Brijendra Kala, Kashish Vorapublive-image Ranjit, Seema Kapoor, Annu Kapoorpublive-image Annu, Kapoorpublive-image Anup Jalotapublive-image Kashish Vorapublive-image Talat Aziz,Om Chhangani,Divya Dutta,Anup Jalota,directorSeema Kapoor,Brijendra Kala, Kashish Vorapublive-image Teaser of Hindi film ‘Mr. Kabaadi’ Unveiled in Mumbaipublive-image Om Chhangani, Anup, Jalota, Talat Azizpublive-image Om Chhangani, Anup, Jalota,Ranjit, Kapoor,Annu, Kapoor,Director Seema Kapoor, Kashish Vora, Brijendra Kalapublive-image Talat Aziz,Om Chhangani,Divya Dutta,Anup Jalota,directorSeema Kapoor,Brijendra Kala, Kashish Vorapublive-image Annu Kapoor
Advertisment
Latest Stories