/mayapuri/media/post_banners/55053064a09eccd1adfb40b4419f54dc1c081c54a287dfd7971f1ae82b6b07af.jpg)
इस गर्मी, स्टार प्लस अपनी नई पेशकश के साथ अपने दर्शकों के दिल की धड़कने बढ़ाने के लिए पूरी तरह तैयार है। नियमित रूप से अलग-अलग कंटेट से दरशकों का मनोरंजन करने वाले इस चैनल ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के जाने –माने फिल्मकार सुजॉय घोष के साथ हाथ मिलाया है। इस चर्चित निर्देशक और स्क्रीनराइटर को अपनी बहुप्रशंसित फिल्मों ‘कहानी’, ‘टिई3एन’,‘कहानी 2: दुर्गा रानी सिंह’ के लिये जाना जाता है। थ्रिलर जोनर को नये रूप में परिभाषित करने के लिये मशहूर, सुजॉय घोष शासतौर से तीन फिल्में लेकर आ रहे हैं। ये फिल्में स्टार प्लस पर प्रसारित की जायेंगी।
जैसा कि नाम है, तीन पहेलियां–यह तीन शॉर्ट फिल्मों का मिश्रित रूप है, जिसका प्रसारण रविवार 22 अप्रैल, 2018 को दोपहर 1बजे से स्टार प्लस पर किया जायेगा। ‘गुडलक’ , ‘मिर्ची मालिनी’ और ‘कॉपी’ के नाम से ये तिन कहानियां एक के बाद एक प्रसारित होंगी।
स्टार प्लस के साथ अपनी साझेदारी के बारे में बताते हुए, श्री सुजॉय घोष ने कहा, “मैं बेहद खुश हूं कि स्टार प्लस ने मुझे यह मौका दिया। एक फिल्मकार होने के नाते अलग–अलग तरह की कहानियों के बारे में सोचना रोमांचकारी है। इससे दर्शकों की एक नई पीढ़ी तैयार होगी। अपने विचारों को साचें में ढालना औ उन्हे टेलीविजन पर शॉर्ट फिल्म के रूप में प्रस्तुत करना एक अनुभव है। मैंने हमेशा ही अपने काम में नये और साहसिक कॉन्सेप्ट डालने और दर्शकों की सोच को बदलने का प्रयास किया है। ‘तीन पहेलिया’ के माध्यम से, मुझे उम्मीद है कि लोग इस साझेदारी व्दारा पेश किये जा रहे कंटेंट से जुडांव बनायेंगे।”
‘तीन पहेलियां’ निशिचत रूप से आपको एक रोमांचक सफर पर ले जायेंगी। ये तीन मिश्रित शॉर्ट फिल्म्स होंगी – ‘मिर्ची मालिनी’, ‘कॉपी’ और ‘गुडलक’। इससे दर्शकों को स्स्पेंस, रोमांच, हैरानी पूर्वानुमान और बेचैनी का हैई डोज मिलेगा। ये तीनों कहानियां आपको हैरान करेंगी, आपके सामने ऐसी स्थितियां आयेंगी जो आपकी कल्पनओं से भी परे होंगी। हालांकी, ‘गुडलुक’ का निर्देशन सुजॉय घोष ने किया है जबकि ‘मिर्ची मालिनी’ का निर्देशन श्री प्रतीम डी.गुप्ता ने किया और श्री अरिदम सिल ने ‘कॉपी’ बनाई है।
क्या होता यदि आप गुडलक खरीद सकते? अपनी किस्मत को बदलने के लिये आप कितनी कीमत चुकाना चाहते है? यह जानने के लिए देखिये, टीना देसाई और कुणाल रॉय कपूर अभिनीत फिल्म ‘गुडलक’
क्या हो यदि कोई आपको पढ़ सके और आपके अपके गहरे राज, छुपे राज जान सके और वह भी केवल आपको हाथों से बने खाने का स्वाद लेकर? पाओली डैम और अक्षय ओबेरॉय अभिनीत ‘मिर्ची मालिनी’ ऐसे ही एक इंसान मालिनी की कहानी का चित्रण करती है, जिसके पास यह अनुठी खुबी है।
‘कॉपी’ में सुरवीन चावला और विक्रांत मैसी ने अभिनय कि, है। इसमें एक युवा लड़के सिड की कहानी दिखाई जायेगी, जो अपनी ही तरह का एक रोबोट मंगवाता है। लेकिन क्या होता है जब यह रोबोट उसकी ही जिंदगी में तबाही मचा देता है? यह जानने के लिये देखिये, सिर्फ ‘कॉपी’।
Sujoy Ghosh with actors Vikrant Massey & Surveen Chawla
Tina Desai
Surveen Chawla
Vikrant Massey
Kunal Roy Kapur/mayapuri/media/post_attachments/5227a50445a925e4b401ed5cac1df6384871d52e7c8597f21ed2fd93e41995a6.jpg)
Sujoy Ghosh with actors Vikrant Massey, Surveen Chawla, Tina Desai & Kunal Roy Kapur➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, TwitterऔरInstagram पर जा सकते हैं.
embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)