Advertisment

मुंबई में लॉन्च हुआ 'मुन्ना माइकल' का स्ट्रीट डांस सॉन्ग ‘डिंग डैंग’

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
मुंबई में लॉन्च हुआ 'मुन्ना माइकल' का स्ट्रीट डांस सॉन्ग ‘डिंग डैंग’

सोमवार को मुंबई के चन्दन सिनेमा में एक्टर टाइगर श्रॉफ ने अपनी अपकमिंग फिल्म मुन्ना माइकल का नया गाना डिंग डैंग रिलीज किया। जहाँ गाने की प्रमोशनल एक्टिविटी के लिए टाइगर श्रॉफ और फीमेल लीड एक्ट्रेस निधि अग्रवाल ने मुंबई की रोडवेज बसों की छत पर चढ़ कर डांस किया। उसके बाद दोनों एक्टर्स ने अपने अपने किरदार के बारे में बताया. यह गाना एक पार्टी सॉन्ग है. इसका पहला गाना मैं हूँ पहले ही हिट लिस्ट में आ चूका है.
निर्देशक साबीर खान ने कहा, 'हमने टाइगर को 90 के दशक में अपने पिता के समान ही स्टाइल किया था जब वह सबसे लोकप्रिय फैशन आइकन थे। यह गीत बॉलीवुड नंबर से भरा हुआ है जो उत्सव की भावना का आह्वान करता है। हम अपने लॉन्च को सबसे महत्वपूर्ण घटनाओं में चिह्नित करना चाहते थे और हमने किया। '

निर्माता विकी रजानी कहते हैं, 'संगीत किसी भी बॉलीवुड मनोरंजन के लिए जरूरी है और यह गाना ऐसा है जिसे हम आशा करते हैं कि हर जगह ‘मैं हूँ’ के साथ मिल जाएगा। यह मजेदार स्ट्रीट सोंग है और हमने इसे एक पैमाने और तत्वों को आवश्यक दिया है।' इरोज इंटरनेशनल और विकी रजनी की नेक्स्ट जनरेशन फिल्मों द्वारा निर्मित, सब्बीर खान द्वारा निर्देशित मुन्ना माईकल 21 जुलाई को रिलीज़ होने जा रही है।

publive-image Tiger Shroff, Nidhi Agarwalpublive-image Tiger Shroff, Nidhi Agarwalpublive-image Tiger Shroff, Nidhi Agarwal, Nawazuddin Siddiquipublive-image Tiger Shroff, Nidhi Agarwalpublive-image Tiger Shroff, Nidhi Agarwalpublive-image Tiger Shroffpublive-image Tiger Shroff
Advertisment
Latest Stories