Advertisment

‘द ड्रामा कंपनी’ में 'श्रद्धा कपूर' ने मनाया भाई 'सिद्धांत' के साथ रक्षाबंधन

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
‘द ड्रामा कंपनी’ में 'श्रद्धा कपूर' ने मनाया भाई 'सिद्धांत' के साथ रक्षाबंधन

सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविज़न के द ड्रामा कंपनी इस हफ्ते पहुंची हसीना परकर की पूरी स्टार कास्ट। जहाँ उन्होंने ‘द ड्रामा कंपनी’ के सभी कलाकारों के साथ खूब मस्ती की। यहाँ वह अपनी फिल्म हसीना पार्कर को प्रमोट करने पहुंची यहाँ वो अपने रियल भाई सिद्धांत कपूर के साथ स्पॉट हुई। उन्होंने यहाँ किये गए हर एक्ट का मज़ा उठाया। मधुर श्रद्धा कपूर ने अपने फिल्म ‘एक विलन’ का फेमस सोंग ‘गलियाँ’ गा कर अपने फैंस का दिल जीता। जबकि सुगंध मिश्रा और सिद्धांत कपूर को एक खूबसूरत रोमांटिक किया। शूटिंग के दौरान मिथुन चक्रवर्ती अपने कुछ रहस्यों को उजागर किया जिसमे भाई-बहन ने भी अपने कुछ पल साझा किये। टेलीविज़न शो में अपनी पहली उपस्थिति के साथ सिद्धांत ने ड्रामा कंपनी में अपनी बहन श्रद्धा कपूर के साथ 'रक्षाबंधन' भी मनाया।

publive-image Shraddha Kapoor tied rakhi to Siddhanth Kapoor at The Drama Companypublive-image Shraddha Kapoor tied rakhi to Sudesh Lehri at The Drama Companypublive-image Siddhanth Kapoor and Mithun Chakraborty shake a leg at The Drama Companypublive-image Star cast of Haseena Parkar at The Drama Companypublive-image Karan V Grover entertaining the star cast of Haseena Parkar at The Drama Companypublive-image Krushna Abhishek and Shraddha Kapoorpublive-image Krushna Abhishek and Siddhanth Kapoorpublive-image Sugandha Mishra, Krushna Abhishek, Shraddha kapoor, Sanket Bhonslepublive-image Shraddha kapoor, Sanket Bhonsle, Sugandha Mishra, Krushna Abhishekpublive-image Shraddha Kapoor tied rakhi to krushna Abhishek at The Drama Company
Advertisment
Latest Stories