/mayapuri/media/post_banners/1a1ee6045c7d9dac70ad192472db44f508634cfd104df291471b2578a6c2b576.jpg)
अपनी अपकमिंग फिल्म लवयात्री को प्रमोट करने के लिए फिल्म की पूरी स्टारकास्ट कॉमेडी सर्कस के सेट पर पहुंची। इस दौरान आयुश शर्मा, वरीना हुसैन, अरबाज खान और शो के जज सोहेल खान भी सेट पर मौजूद रहे। शो के सेट पर सभी स्टार्स ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया।
शो के जज सोहेल खान को परितोष त्रिपाठी की कॉमेडी इतनी शानदार लगी की वो खुद को रोक नहीं पाए और उठकर स्टेज पर पहुंच गए और उनके गालों को चूम लिया। इस दौरान आयुष शर्मा ने शो के प्रतिभागियों और शो जजेज को गरबा डांस करना भी सिखाया।
शो एक मज़ाकिया एक्ट के साथ खत्म हुआ। जिसमें अरबाज खान के सामने रखे गए 5 गुजराती व्यंजनों में से उन्हें बताना था कि वो कौन सी डिश है। अरबाज के इस एक्ट ने लोगों को खूब हंसाया और सबी ने खूब एन्जॉय किया।
दर्शकों को सेट पर ‘लवयात्री’ के कलाकारों को देखना बहुत अच्छा था। प्रतिभागियों ने वास्तव में मजेदार एक्ट दिखाए और जजों समेत सभी ने अपने प्रयास की सराहना की। गेस्ट के पास निश्चित रूप से अच्छा समय था और वे निश्चित रूप से इस तरह के एक मनोरंजक माहौल के साथ अपनी फिल्म को प्रमोट करना पसंद करेंगे।
आप भी हर शनिवार और रविवार रात 9:30 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर देखना न भूलें कॉमेडी सर्कस।
/mayapuri/media/post_attachments/ba2260433c5f765c9785f6af05b236501c5c4a4b2f7918d37baf62e298f57472.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/0415686ae3578d101033a67649867ef1aab010261e1fcdcbffd75f2814343308.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/cc86b9f796872860e8b24bef57379159333d906d33f9d1889556e746457791cd.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/eeba53d0ecdf735f9ac50026cb5875e66c44cadc098c7dc9ecdc0fe25681dbed.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/849e0c5d0ad20b618ab6f768b9d8b2c5412a1821df2f91387b8b58b01c8fa012.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/cb03ec2aa655de55375fed40d9987a9b2c2d3946be8fedc7279225939ff7b959.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/5f271892679c20e445c8f4a5b1ba6245cd73adf21695b6f8457fb8358644c8c6.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/8e0046df8f497404441cd2d1485b920a894d02d6b3208cc750d03c5592a780f5.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/4c4feeb0933338501ea425941341dc71d929582450bf2c7832b6abfbc7a23498.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/c81bf760c1e71a2f21fbd4f0bb3739414c9246a68c56bdb17aeeb647d9258b46.jpg)