/mayapuri/media/post_banners/8632308c6ab5e2f1feddca43b68a313c613615cdb49c6f126cb8608cd18bb4c7.jpg)
असीमित खुशी और मनोरंजन देने के अपने वादे पर कायम रहते हुए, सोनी सब के नये पारिवारिक मनोरंजन शो ‘भाखरवड़ी’ को लॉन्च के शुरुआती हफ्तों से ही अपने दर्शकों से शानदार प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। पुणे की पृष्ठभूमि पर आधारित ‘भाखरवड़ी’ में मराठी और गुजराती परिवारों के बीच वैचारिक मतभेदों को हास्यास्पद अंदाज में दिखाया गया है। ये दोनों परिवार भाखरवड़ी के बिजनेस के साथ ही और कई चीजों में भी एक-दूसरे को जबर्दस्त टक्कर दे रहे हैं । जेडी मजेठिया और आतिश कपाड़िया के सहयोग में बनी और जिंदगी के सार को समेटनी वाली इस सीरीज में देवेन भोजानी और परेश गनात्रा जैसे बेहतरीन कलाकार काफी लंबे समय बाद एकसाथ टेलीविजन पर वापसी कर रहे हैं। 11 फरवरी, 2019 से शुरू हुआ यह शो दर्शकों को प्रभावित करने में कामयाब रहा है। इस शो में किरदारों को काफी अनूठे रूप में गढ़ा गया है, जिससे दर्शक खुद को जोड़ सकते हैं।
इस शो के कलाकारों को दिल्ली में प्रशंसकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली। वे शहर में अपने प्रशंसकों से मिलने और उनसे बातचीत करने के लिये काफी उत्साहित थे। उन्होंने राजधानी दिल्ली के स्वादिष्ट स्ट्रीट फूड का लुत्फ उटाया और वे पूरे जोश और उत्सुकता से भरे हुए थे। सभी कलाकारों ने अपने शो के प्रमोशन के दौरान कोई कसर नहीं छोड़ी।
अन्ना का किरदार निभा रहे, देवेन भोजानी ने कहा, ‘‘दिल्ली से हमें जो प्यार और तारीफें मिली हैं वह वाकई दिल को छू लेने वाली हैं। यह देखकर अद्भुत लग रहा है कि दर्शकों ने हमारे शो को खूब पसंद किया है और यहां तक कि वे इसके किरदारों को खुद से जोड़कर देखते हैं। हम सभी दिल्ली आने और यहां के प्यारे लोगों से मिलने के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित हैं।’’
महेंद्र ठाकुर का किरदार निभा रहे परेश गनात्रा ने कहा, ‘‘भाखरवड़ी’ में काम करना अपने आपमें एक बेहतरीन अनुभव है और यह देखकर बहुत ही अच्छा लगता है कि हमारे दर्शक भी हमारे काम की प्रशंसा कर रहे है। दर्शक हमारे किरदारों को खुद से जोड़ पा रहे हैं, यह बात अपने आप में एक बड़ी तारीफ है। हम दिल्ली आकर अपने प्रशंसकों से मिलने और उनके साथ कुछ मजेदार पल बिताने के लिए बेहद उत्सुक हैं।’’
अभिषेक की भूमिका निभा रहे अक्षय केलकर ने कहा, ‘‘भाखरवड़ी’ मेरे साथ घटने वाली सबसे अच्छी बात है क्योंकि मुझे इतने प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला है। साथ ही देश भर से इस शो को बहुत प्यार मिल रहा है। हम दिल्ली में अपने प्रशंसकों के साथ शानदार समय बिताने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हम शहर की दिलचस्प गलियों व बाजारों में घूमने का आनंद भी उठायेंगे।’’
गायत्री की भूमिका निभा रहीं, अक्षिता मुद्गल ने कहा, ‘‘भाखरवड़ी’ का हिस्सा बनकर मुझे बहुत मजा आ रहा है और यह देखकर बेहद खुशी महसूस हो रही है कि दर्शक हमारे द्वारा की जा रही कड़ी मेहनत की सराहना कर रहे हैं। मैं दिल्लीवालों की दीवानगी देखने के लिये बेहद उत्सुक हूं और साथ ही यहां के बेहद मशहूर छोले भटूरे तथा दिल्ली के स्ट्रीट फूड को चखने का भी मुझे बेसब्री से इंतजार है।’’
‘भाखरवड़ी’ रिश्तों और परिवार के खास जायके को हास्यास्पद अंदाज में सामने लेकर आया है जिसमें गुजराती और मराठी फिल्म इंडस्ट्री के कुछ बेहद चर्चित और प्रतिभाशाली कलाकार अपने अभिनय का जलवा बिखेर रहे हैं।
देखिये, ‘भाखरवड़ी’ सोमवार से शुक्रवार, रात 8 बजे केवल सोनी सब पर
/mayapuri/media/post_attachments/b2767fb2f2129de017886816a40b0cc75e5038348d1bdcab2553a4bf449ff69d.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/acc3c1afcf253e585dfa44768d2c94ef038014adf752cb27008ddb435d0546bf.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/01f1e4b686ea983558fe83a3a75b5767d2e4991b046a04626a564e2fe7b47f4a.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/4ea85d1503f5f6194c26a91ad97f3cca9a4ae15f8154160fd6973c56ef0053eb.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/458de488a109f82ee8b648a80325d2d414fd6d7f4f9c20f1d57f6b59c7965157.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/08b3365dd9c3b2588ea0be64ae30f09f04cd0aab504eeb76db6d25f84054b87a.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/104c9eca6dc7e235564abf6506d299943af55e1b5b0933b506bc6ddf78faadc3.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/0d97a69292045304c3693308f42dc0dd75829279464a6bb2e64b03c130c6e81b.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/9f6a966f2a9d2dfb574d4aa18cfcc1b4607c0c4caab90c2ed6f95b78a2defcb5.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/7dab7bf1961b7bba474343c120295457d5e5e3da2fe2c1d25e5f051e7dab7236.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/bb8d02e3df9c24eef08b1da322c8cbd04906d473ca0cc28a7e8e01790217c5cb.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/b834fd6ed4806d5fb02ae5e8dd3e019b14c5d003d0b44ca49fb9b0af1eeaf2c0.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/41f4eedf5da9c3ff14ee80a9f276f271906a8de0208a5d76e3a99e6863277dcd.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/013bda1591ccf85a5271c3b50732d6977358e556d605c2d095d55d58f326f117.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/7d96ce83db81f118abfe1f18eaa8a29c51012f5a9cfbde2207c847ec0caebf3d.jpg)