बॉलीवुड का सबसे बड़ा अवॉर्ड शो 'फिल्मफेयर अवॉर्ड' का समापन हो चुका है. विमल इलाईची 64वें फिल्म फेयर अवॉर्ड के रेड कारपेट पर सोनम कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, कैटरीना कैफ, हेमा मालिनी, आयुष्मान खुराना, विक्की कौशल, सारा अली खान, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर, कृति सेनन, जान्हवी कपूर, राजकुमार राव और ईशान खट्टर का जलवा देखने को मिला. इस बार के फिल्म फेयर की बात करें तो आलिया भट्ट की फिल्म 'राजी' का जलवा रहा.
उनकी फिल्म 'राजी' ने 5 अवॉर्ड अपने नाम किए. आलिया भट्ट को फिल्म 'राजी' में निभाए गए किरदार के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला. इस फिल्म में उन्होंने एक जासूस का किरदार निभाया था, जिसे खूब सराहा गया था. इस दौरान मेघना गुलजार को बेस्ट डायरेक्टर के लिए फिल्मफेयर का अवॉर्ड मिला. यही नहीं आलिया भट्ट की 'राजी' को बेस्ट फिल्म के लिए भी फिल्मफेयर का अवॉर्ड मिला.
रणबीर कपूर को फिल्म 'संजू' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला. जबकि रणवीर सिंह को फिल्म 'पद्मावत' के लिए बेस्ट एक्टक क्रिटिक्स का अवॉर्ड मिला. वहीं नीना गुप्ता को फिल्म 'बधाई हो' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स का अवॉर्ड मिला. इस फिल्म में उनकी अदाकारी की काफी तारीफ हुई थी. बता दें कि फिल्म 'पद्मावत' को 17 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था, जिसमें से उसने 4 अवॉर्ड अपने नाम किया. वहीं आलिया भट्ट की 'राजी' ने 64वें फिल्मफेयर अवॉर्ड में सबसे ज्यादा अवॉर्ड जीते.