Advertisment

‘द ड्रामा कंपनी’ शो में इस हफ्ते होगा 'सिंगर स्पेशल' एपिसोड

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
‘द ड्रामा कंपनी’ शो में इस हफ्ते होगा 'सिंगर स्पेशल' एपिसोड

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न के कॉमेडी शो ‘द ड्रामा कंपनी’ पर इस हफ्ते के एपिसोड को ख़ास स्पेशल सिंगर एपिसोड रखा गया जिसमे बॉलीवुड के तमाम सिंगर बतौर मेहमान बनकर इस शो में तड़का लगाने वाले है। इस एपिसोड में नकाश अजीज, दिव्या कुमार, मोनाली ठाकुर, रवीना टंडन, जुबिन नौटियाल शामिल हुए। इस एपिसोड में सभी सिंगर ने इस शो के एक्टर्स के साथ खूब मस्ती की सभी ने अपने अपने फैंस की फरमाइश पर गाना भी गया साथ उन्होंने सभी इस शो में होने वाले एक्ट्स में हिस्सा लिया और आनंद लिया तो देखना भूलिए ‘ड्रामा कंपनी’ के इस हफ्ते के स्पेशल सिंगर का स्पेशल एपिसोड हर शनिवार और रविवार रात 9 बजे सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट पर

publive-image Monali Thakur with Karan Grover on The Drama Companypublive-image Nakash Aziz, Sudesh Lehri, Divya Kumarpublive-image Nakash Aziz, Divya Kumar, Ali Asgar, Sudesh Lehri, Sugandha Mishra, Monali Thakur, Sanket Bhonsle, Raveena Tandon, Karan Groverpublive-image Divya Kumar, Nakash Aziz, Jubin Nautiyal, Monali Thakur, Karan Groverpublive-image Jubin Nautiyal with Krushna Abhishek during the act on The Drama Companypublive-image Krushna Abhishek and Sudesh Lehri with the singers on The Drama Company
Advertisment
Latest Stories