/mayapuri/media/post_banners/7e653c5ac4c9a418ff36ab27fe529ea2af847910dfd25cd5ae402fe63d7de16b.jpg)
इस हफ्ते बिग बॉस' के घर में हंसी का जबरदस्तट तड़का लगा क्योंकि इस हफ्ते बिग बॉस के घर पर आए कॉमेडियन और एक्टबर कपिल शर्मा. कपिल शर्मा इन दिनों अपनी फिल्मा 'फिरंगी' के प्रमोशन में लगे हुए हैं. ऐसे में अपनी फिल्मम का प्रमोशन करने कपिल बिग बॉस के घर में पहुंचे और कपिल घरवालों से मिलने घर के भीतर गए. जहाँ कपिल यहां सिर्फ मस्तीग करते और घरवालों को हंसाते हुए ही नहीं, बल्कि उन्हें एक-दूसरे से अपनी खुन्नस निकालने का भी मौका दिया. दरअसल कपिल को देखकर घरवाले काफी खुश हो गए और उनकी एंट्री दो गुट में बंटे इस घर को फिर से एक कर हंसा देती है. कपिल घर में सभी से मिलते और मस्ती करते दिखायी दिए. ऐसे में बंदगी कपिल से उनके ही शो का फेमस सवाल पूछते हुए कहती हैं, 'आपने कभी सोचा था कि आपको बिग बॉस के घर में आने का मौका मिलेगा...?' वहीं एपिसोड में कपिल, अर्शी से भी मस्तीऐ करते नजर आए .
कपिल ने दिया घरवालों को एक टास्क
कपिल शर्मा अपनी फिल्मा में अंग्रेजों को लात मारते नजर आते हैं. ऐसा ही एक टास्क उन्होंने घरवालों को भी दिया. यहां सभी कंटस्टंकट के चेहरों के मुखोटे रखे हैं और घरवालों को अपनी पसंद के घरवाले का मुखौटा लगाकर एक पुतले को लात मारने का टास्कच होता है. ऐसे में जब सपना को मौका दिया जाता है तो वह विकास का मुखौटा चुनती हैं और उन्हेंह लात मारकर सीधा करने की बात करती हैं. यही मौका जब आकाश को दिया जाता है तो वह इसके लिए प्रियांक का मुखौटा चुनकर पुतले को लात मारते हैं. अर्शी इस टास्क में भी हिना पर अपना गुस्सा उतारते हुए नजर आती हैं और हिना का मुखौट चुन लात मारती हैं.