Advertisment

‘डांस प्लस सीज़न’ 3 का हुआ ग्रैंड प्रीमियर रेमो को मिले ‘एक लेवल अप’ डांसर्स

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
‘डांस प्लस सीज़न’ 3 का हुआ ग्रैंड प्रीमियर रेमो को मिले ‘एक लेवल अप’ डांसर्स

‘डांस प्लस सीज़न’ 3 का आग़ाज़ हो गया है जिसने दर्शकों को पहले ही झलक में 'एक लेवल अप' दिखा दिया है। इस शो का ग्रैंड प्रीमियर सबसे शानदार रहा। इस सीजन में वास्तव में 'एक लेवल अप’ के साथ नए डांस स्टाइल्स और डांसर खुद को प्रदर्शित करेंगे। जैसा कि हम सभी जानते हर सीजन में, कैप्टन पुनीत, शक्ति और धर्मेश की टीम होती है लेकिन इसके अलावा इस बार सुपर-जज रेमो डिसूजा भी अपनी टीम लेकर आये है। रेमो की टीम में सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय नर्तक शामिल हैं, जिनमें से कुछ डिजिटल सुपरस्टार हैं। इस शो के भव्य प्रीमियर में रेमो स्क्वाड से पहले इंटरनेशनल डांसर ‘फिक शुन’ ने अपनी परफॉर्मेंस दी साथ ही उन्हें अपने डांस स्टाइल को करने का चैलेंज दिया जिसमे सभी जज ने अपना हाथ आजमाया लेकिन कोई उनके स्टेप्स को कॉपी ने कर पाए सिवाए रेमो के। 22 वर्षीय कलाकार 5 वर्ष की उम्र से ही प्रदर्शन कर रहा है और यह एक अंतर्राष्ट्रीय 'सो यू थिंक यू कैन डांस' नृत्य रियलिटी शो के विजेता है। साथ ही सभी बहु-प्रतिभाशाली 12 कलाकारों ने अपना सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस दिया और सुपर जज-स्टोरी स्टूडियो में कामयाब रहे। तो देखना न भूलियेगा डांस का ‘एक लेवल अप’ शनिवार से रविवार रात 8 बजे सिर्फ स्टार प्लस पर

publive-image Shriram Nataka Niketanpublive-image Shriram Nataka Niketanpublive-image Tarun & Shivanipublive-image Tarun & Shivanipublive-image Ayush and Mukeshpublive-image Ayush and Mukeshpublive-image Fikshun and Raghavpublive-image Fikshun and Remopublive-image Fik-Shunpublive-image Fik-Shunpublive-image Jeet Das From Kolkatapublive-image Jeet Das From Kolkatapublive-image Shriram Nataka Niketan
Advertisment
Latest Stories