/mayapuri/media/post_banners/12ca9e936ae761397f29901a0ab160abf606949095218e13dc70a547d16f5fa0.jpg)
-राकेश दवे
बोरीवली वार्ड क्रमांक-10 के कर्मठ और तेजतर्रार भाजपा नेता श्री जितेंद्र अम्बालाल पटेल ने अपने पद के कार्यकाल में की गई समाजसेवा और क्षेत्र मेँ किये विकासकार्यों की विशाल श्रृंखला की सम्पूर्ण जानकारी कार्य अहवाल के माध्यम से जनता तक पहुंचाने के लिए कार्य अहवाल प्रकाशन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया।
/mayapuri/media/post_attachments/9d9b93c7b2e6636d7e4b008bbe4391b0b80f8696c2f1c16caf60a590f1ab7f6a.jpg)
'सेवालय' नामक उनके सतरंगी कार्य अहवाल के प्रकाशन समारोह में उत्तर मुम्बई के लोकप्रिय सांसद श्री. गोपाल शेट्टी, विधान परिषद के विरोधी पक्ष नेता प्रवीण दरेकर, भाजपा महिला विधायक मनीषा ताई चौधरी, एडवोकेट जयप्रकाश मिश्र, नगरसेवक विद्यार्थी सिंह, नगरसेवक जगदीश ओझा, नगरसेवक हरीश छेड़ा, एडवोकेट अमरेंद्र मिश्रा, मण्डल अध्यक्ष अरविंद यादव, उत्तर मुम्बई युवा मोर्चा अध्यक्ष अमर शाह, उत्तर मुम्बई महिला मोर्चा की अध्यक्षा योगिता पाटिल सहित अनेक मान्यवर उपस्थित थे।
/mayapuri/media/post_attachments/1e60873c91c7f5d02a2ff7171cce896bae6a07cbdd4ab66dc4106ee0ae3dd647.jpg)
इस अवसर पर बोलते हुए उत्तर मुम्बई के लोकप्रिय सांसद श्री गोपाल शेट्टी ने कहा कि 'हमारे प्रिय नगरसेवक जितेंद्र पटेल सचमुच ही कार्यसम्राट हैं। उन्होंने अपने इस वार्ड में विकास के कामों की जो गंगा बहाई है और जनहित के जो कार्य किये हैं वे प्रशंसनीय है। इस क्षेत्र की जनता को यकीनन गर्व होगा कि ऐसा कर्मठ तथा शानदार नगरसेवक उन्होंने चुनकर महानगरपालिका में भेजा। आगे भी ये क्रम जारी रहना चाहिए ताकि यहां विकास का क्रम यहां जारी रहे। जितेंद्र पटेल की मेहनत और समर्पित भाव से की गई सेवाओं से मेरा मन प्रसन्न है।'
/mayapuri/media/post_attachments/a6e2c0cc197830ced14f24171aa931cb9b05749827ac2f4b8e0df5fa150e60dc.jpg)
विधान परिषद में विरोधी पक्ष नेता प्रविण दरेकर ने भी अपने भाषण में नगरसेवक जितेंद्र पटेल द्वारा वार्ड क्रमांक 10 में किये गए कार्यों की प्रशंषा की व कहा कि “ऐसे ही कर्मठ लोगों के कारण हमारी पार्टी को लोग चाहते हैं। जाति धर्म न देखकर जनता की सच्ची सेवा ही हमारी पार्टी का मूल उद्देश्य है।'
/mayapuri/media/post_attachments/9246f09a2fb2041aafa97a210bdd9648dffa3d5d8e81dae9d43473bf70c464ee.jpg)
अपने कार्य अहवाल के प्रकाशन के उपरांत शानदार मराठी में दिए गए अपने भाषण से जितेंद्र पटेल ने उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया। नगरसेवक जितेंद्र पटेल ने सर्वप्रथम अपनी पार्टी के सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं तथा जनता का आभार माना और कहा कि 'ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे पार्टी तथा स्थानीय जनता की सेवा करने का सुअवसर मिला। भविष्य में भी जनसेवा का कार्य दुगने जोश और लगन से करता रहूँगा ये मेरा वादा है। मेरे वार्ड की जनता का ऋणी रहते हुए मैं सदा उनका विश्वास बनाये रखूंगा। मुझे अभी भी इस वार्ड के लिए बहुत कुछ करना है। इसे एक आदर्श वार्ड बनाने का मेरा विज़न है।'
/mayapuri/media/post_attachments/69f9cd4ce74cdaa97a635102c7f5e0a9670cbce5da89257951580294273d50df.jpg)
कार्यक्रम की शानदार सफलता के लिए सन्नी जितेंद्र पटेल सहित अनेकों भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रशंसनीय योगदान दिया।
/mayapuri/media/post_attachments/be61fed9c0fbdc5bf616ac88e660cf53b9408152108a54272a53216637cc3c59.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/09/cover-2675-2026-01-09-15-35-21.png)