/mayapuri/media/post_banners/876ea41a00998fdedfd5f6f50642fc535643b0f71bfb35ae4a6a904d002720b5.jpg)
‘द ग्रेट खली’ को कौन नही जानता। वहीं उनको दलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली के नाम से जाना जाता है। इसी बीच खली को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी जाने-जानें वाले पहलवान द ग्रेट खली अब राजनीति में कदम रखने जा रहे है। गुरुवार के दिन खली दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय पहुंचे थे।
/mayapuri/media/post_attachments/3394d7d306642f44cc1aea14ee1fc30cac17576940ae3da631d94df434964691.jpg)
आपको बता दें कि, जानें-मानें पहलवान खली बीजेपी में शामिल हो गए है। गुरुवार को खली दिल्ली के भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय में पहुंचे थे, जहां उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली। वहीं पंजाब चुनाव से पहले अब खली बीजेपी में शामिल हो गए हैं। इसी के साथ दिल्ली के बीजेपी ऑफिस में बीजेपी नेताओं ने उनका पार्टी का पटका पहनाकर स्वागत किया है।
/mayapuri/media/post_attachments/81c15f91a66c451485cd1d5066a65240cd9f6b6997eeed787c20dec94809f6b4.jpg)
वहीं खली के बीजेपी ज्वाइन करने के दौरान वहां पर बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री और राज्यसभा सांसद अरुण सिंह और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंकी उपस्थित थें। कहा जा रहा है कि, खली के बीजेपी ज्वाइन करने से पंजाब में बीजेपी को मजबूती मिलेगी। इसी के साथ खली ने पार्टी ज्वाइन करने के बाद कहा- मैं बीजेपी की देश को आगे बढ़ाने वाली नीति से प्रभावित होकर इसमें शामिल हुआ हूं। वहीं बीजेपी में ड्यूटी जहां भी लगाएगी, मैं पूरी कोशिश करूंगा कि उसमें खरा उतरूं।
/mayapuri/media/post_attachments/c4e842b79347dcdd48f26d9df1fb5200c0e2822df77e6722e152e41c06151d1a.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/09/cover-2675-2026-01-09-15-35-21.png)